/financial-express-hindi/media/post_banners/d6ePgdKvPR0sIuPpeyMf.jpeg)
डिजिटल सर्विसेज कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio) भारत के सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड सेवा बाजार में उतर गई है.
Jio Platforms New Announcement: डिजिटल सर्विसेज कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio) भारत के सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड सेवा बाजार में उतर गई है. जियो ने लग्जमबर्ग की कंपनी SES के साथ जॉइंट वेंचर का एलान किया है. दोनों कंपनियों ने जियो स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड नाम से जॉइंट वेंचर गठित किया है. इस जॉइंट वेंचर में जियो प्लेफॉर्म्स की 51 फीसदी और SES की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Retail Inflation: आम आदमी के लिए झटका, रिटेल महंगाई दर जनवरी में बढ़कर 6.01 % पर पहुंची
कंपनी का बयान
सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह जॉइंट वेंचर भारत में SES की सैटेलाइट डेटा और संपर्क सेवाएं उपलब्ध कराने का जरिया होगा. हालांकि, कुछ अंतरराष्ट्रीय वैमानिकी और समुद्री ग्राहकों को SES सीधे सेवाएं उपलब्ध कराएगी.
Air India: Ilker Ayci होंगे एयर इंडिया के नए CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा संस बोर्ड ने दी मंजूरी
बयान में कहा गया है कि इसमें SES द्वारा 100 GBPS क्षमता उपलब्ध कराई जाएगी. जॉइंट वेंचर जियो की मजबूत स्थिति और बिक्री नेटवर्क के जरिये भारतीय बाजार में अवसरों का लाभ उठाएगा. जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘हम अपने फाइबर बेस्ड कनेक्टिविटी का विस्तार जारी रखेंगे. SES के साथ जॉइंट वेंचर से मल्टीगीगाबिट ब्रॉडबैंड में वृद्धि को रफ्तार मिलेगी.’’
(इनपुट- पीटीआई)