scorecardresearch

Reliance Jio ने Airtel को एक बार फिर पछाड़ा, वोडा-आइडिया की हालत में सुधार

जुलाई की तुलना में वोडाफोन आइडिया ने ग्राहकों के नुकसान को एक हद तक कम किया है.

जुलाई की तुलना में वोडाफोन आइडिया ने ग्राहकों के नुकसान को एक हद तक कम किया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Jio gains 6.49 lakh mobile users in Aug; Airtel adds 1.38 lakh

रिलायंस जियो ने नए ग्राहक जोड़ने के मामले में एक बार फिर एयरटेल को पछाड़ दिया है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नए ग्राहक जोड़ने के मामले में एक बार फिर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को पीछे छोड़ दिया है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अगस्त महीने में 6.49 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. इसके बाद भारती एयरटेल का स्थान रहा, जिसने 1.38 लाख नए कनेक्शन जोड़े. जियो ने इस बार भी बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए सबसे ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. इस बढ़ोतरी के साथ ही रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 44.38 करोड़ हो गई है.

Gold Investment: इस दिवाली गोल्ड खरीदें या डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड फंड में लगाएं पैसा? जानें क्या है बेस्ट ऑप्शन

Advertisment

वोडाफोन आइडिया की हालत में सुधार

वोडाफोन आइडिया की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार ग्राहकों का भरोसा जीतने के मामले में उसे अभी काफी मेहनत करनी होगी, हालांकि पिछले महीने की तुलना में इस बार कुछ सुधार जरूर हुआ है. TRAI के आंकड़ों के अनुसार अगस्त में 8.33 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया को अलविदा कह दिया. इसके साथ उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 27.1 करोड़ रह गई, हालांकि जुलाई की तुलना में वोडाफोन आइडिया ने ग्राहकों के नुकसान को एक हद तक कम किया है. जुलाई में 14.3 लाख मोबाइल ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया का साथ छोड़ा था.

Your Money: कम ब्याज दर पर चाहिए पर्सनल लोन? जानिए किन पांच बातों ध्यान रखना है जरूरी

Airtel के पास अब 35.41 करोड़ सब्सक्राइबर

सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने महीने के दौरान 1.38 लाख नए ग्राहक जोड़े जिससे उसके कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 35.41 करोड़ हो गई. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

Reliance Jio Bharti Airtel