scorecardresearch

Reliance Jio ने मेटावर्स पर लगाया दांव, अमेरिकी स्टॉर्टअप में 25% हिस्सेदारी खरीदने का एलान

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस की टेलीकॉम इकाई जियो प्लेटफॉर्म ने आज एक अमेरिकी स्टार्टअप में 112 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है.

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस की टेलीकॉम इकाई जियो प्लेटफॉर्म ने आज एक अमेरिकी स्टार्टअप में 112 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Jio invests in deep-tech startup Two Platforms for 25 percent stake meta verse ai

Jio और TWO साथ मिलकर नई तकनीकी को जल्द से जल्द अपनाने पर काम करेंगे. और एआई, मेटावर्स और मिक्स्ड रियल्टीज जैसी डिसरप्टिव तकनीकी तैयार करेंगे.


मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की टेलीकॉम इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने आज (4 फरवरी) सिलिकॉन वैली के एक स्टार्टअप में निवेश का एलान किया है. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस सिलिकॉन की डीप-टेक स्टार्टअप Two Platforms Inc में 1.5 करोड़ डॉलर (112.06 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. इस स्टार्टअफ की शुरुआत प्रणव मिस्त्री ने जुलाई 2021 में की थी. सौदे के पूरा होने के बाद टू प्लेटफॉर्म्स में रिलायंस जियो की 25 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी. दोनों कंपनियां मिलकर मेटावर्स जैसी तकनीकी पर फास्ट ट्रैक में काम करेंगे.

घर बैठे जानें कहां-कितने में बिका कौन सा मकान? यहां मिलेंगे 10 शहरों में लाखों डील्स के सही रेट

क्या करती है TWO?

Advertisment

'टू प्लेटफॉर्म्स ' एक आर्टिफिशियल रियल्टी कंपनी है जिसका फोकस इंटरैक्टिव व इम्मर्शियल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक्सपीरिएंस तैयार करना है. TWO का मानना है कि एआई के लिए टेक्स्ट और वाइस के बाद अब अगला दौर विजुअल और इंटरेक्टिव का है यानी कि किसी से बात करने के लिए सिर्फ टेक्स्ट या वाइस के बाद अब जल्द ही ऐसे महसूस कर सकेंगे कि आमने-सामने बैठकर चर्चा हो रही है. कंपनी का आर्टिफिशियल रियल्टी प्लेटफॉर्म रीयल टाइम में एआई वाइस व वीडियो कॉल्स, डिजिटल ह्यूमन्स, इम्मर्सिव स्पेसेज और लाइफलाइक गेमिंग को एनेबल करता है. कंपनी की योजना पहले अपने इंटरेक्टिव एआई तकनीकी को कंज्यूमर एप्लीकेशंस के लिए लाने की है और फिर इसे एंटरटेनमेंट व गेमिंग और रिटेल, सर्विसेज, एजुकेशन, हेल्थ व वेलनेस जैसे एंटरप्राइजेज सॉल्यूशंस के लिए लाया जाएगा.

Car Loan vs Car Lease लोन पर खरीदें नई कार या लीज़ पर लें गाड़ी? इन बातों का रखें ध्यान तो फैसला करना होगा आसान

जियो के साथ मिलकर मेटावर्स पर काम करेगी TWO

रिलायंस जियो ने अपने बयान में कहा है कि TWO की फाउंडिंग टीम के पास दिग्गज तकनीकी कंपनियों के साथ रिसर्च, डिजाइन और ऑपरेशन का कई वर्षों का अनुभव है. Jio और TWO साथ मिलकर नई तकनीकी को जल्द से जल्द अपनाने पर काम करेंगे. और एआई, मेटावर्स और मिक्स्ड रियल्टीज जैसी डिसरप्टिव तकनीकी तैयार करेंगे.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm Reliance Industries