scorecardresearch

NFO: म्‍यूचुअल फंड में निवेश का नया विकल्‍प, लॉन्‍च हुआ JM Midcap Fund, 14 नवंबर तक निवेश का मौका

Mid-Cap Fund: जेएम मिडकैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसके तहत सबसे ज्यादा मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया जाता है.

Mid-Cap Fund: जेएम मिडकैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसके तहत सबसे ज्यादा मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया जाता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NFO: म्‍यूचुअल फंड में निवेश का नया विकल्‍प, लॉन्‍च हुआ JM Midcap Fund, 14 नवंबर तक निवेश का मौका

JM Financial Mutual Fund ने जेएम मिडकैप फंड लॉन्च करने का ऐलान किया है.

Mutual Funds Investment: अगर आप म्‍यूचुअल फंड में निवेश का नया विकल्‍प खोज रहे हैं तो आज से मौका है. जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड (JM Financial Mutual Fund) ने जेएम मिडकैप फंड लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जिसके तहत सबसे ज्यादा मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया जाता है. यह एनएफओ 31 अक्टूबर, 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 नवंबर, 2022 को बंद होगा.

कंजम्‍पशन सेक्‍टर में ग्रोथ का अनुमान

जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के (सीआईओ) सतीश रामनाथन ने कहा कि करीब 2000 डॉलर की प्रति व्यक्ति आय वाले भारत में कंजम्‍पशन और संबंधित सेक्टर्स में टिकाऊ ग्रोथ देखने को मिल सकती है. हमने चीन एवं दक्षिण कोरिया में ये ट्रेंड देखा है, जब प्रति व्यक्ति आय 2 हजार डॉलर के पार पहुंचने पर वहां करीब एक दशक तक तेज रफ्तार से ग्रोथ देखने को मिली.

Advertisment

Bikaji Foods IPO: 3 नवंबर को खुलेगा 881 करोड़ का आईपीओ, 285-300 रुपये प्राइस बैंड तय, चेक करें डिटेल

मिडकैप कैटेगिरी में मौके बेहतर

भारतीय मिडकैप में निफ्टी की तुलना में अधिक संतुलित रूप से ज्यादा शेयर आवंटित हैं. महज 2-3 सेक्टर में कंसन्‍ट्रेशन की वजह से निफ्टी मिडकैप इंडेक्स की तुलना में कम डाइवर्सिफाइड रह जाता है.

निफ्टी की तुलना में मिडकैप इंडेक्स में नई इकोनॉमी और क्यूएसआर, पैथोलॉजिकल लैब, एएमसी और इंडस्ट्रियल्स जैसे अधिक ग्रोथ वाले सेक्टर्स की मौजूदगी उचित पैमाने पर है. वैल्‍युएशन के हिसाब से मिडकैप मौजूदा समय में निवेशकों के लिए लॉन्ग-टर्म पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए बहुत अच्छा अवसर प्रदान करते हैं.

i-STeP ऑप्शन मौजूद होगा

ग्‍लोबल पहलुओं को ध्यान में रखकर और उतार-चढ़ाव को एड्रेस किए जाने की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस मिडकैप में एनएफओ अवधि के दौरान निवेश के लिए i-STeP ऑप्शन मौजूद होगा. इसके तहत निवेशकों के पास अपने निवेश को स्टैगर करने का विकल्प होगा.

रिस्‍क एडजस्‍टेड रिटर्न

जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी और सीईओ अमिताभ मोहंती ने कहा कि जेएम मिडकैप फंड एक महत्वपूर्ण विकल्‍प है. यह फंड भारत की अगले कुछ दशक की ग्रोथ स्टोरी का फायदा उठाने की स्थिति में है. यह रिस्‍क एडजस्‍टेड रिटर्न देने में सक्षम है.

Midcap Stocks Mutual Fund