scorecardresearch

Joyalukkas India ने 2300 करोड़ रुपये का आईपीओ लिया वापस, SEBI ने दी जानकारी

Joyalukkas India IPO: भारतीय ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India ने अपना 23 अरब रुपये यानी 2300 करोड़ रूपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) वापस ले लिया है. कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए थे.

Joyalukkas India IPO: भारतीय ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India ने अपना 23 अरब रुपये यानी 2300 करोड़ रूपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) वापस ले लिया है. कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए थे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Joyalukkas India ने 2300 करोड़ रुपये का आईपीओ लिया वापस, SEBI ने दी जानकारी

Joyalukkas India IPO: दक्षिणी भारतीय राज्य केरल में स्थित ज्वैलर लगभग 68 शहरों में शोरूम संचालित करता है और देश के सबसे बड़े खुदरा विक्रेताओं आभूषण में से एक है

Joyalukkas India IPO:भारतीय ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India ने अपना 23 अरब रुपये यानी 2300 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) वापस ले लिया है. कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए थे. हालांकि सेबी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इससे अपने हाथ पीछे खिंच लिए हैं. कंपनी आईपीओ क्यों वापस ले रही है इसपर उसने कोई टिप्पणी नहीं की है.

68 शहरों में है कंपनी का कारोबार 

दक्षिणी भारतीय राज्य केरल में स्थित ज्वैलर  लगभग 68 शहरों में शोरूम संचालित करता है और देश के सबसे बड़े खुदरा आभूषण विक्रेताओं में से एक है.  कंपनी ने पिछले साल मार्च में जारी अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में कहा था कि आईपीओ फंड से लगभग 14 बिलियन रुपये यानी 1400 करोड़  का इस्तेमाल कर्ज चुकाने या प्री-पेमेंट के लिए किया जाना था.

Advertisment

Pick Good Stocks: सिर्फ पुराना रिटर्न देखकर शेयर चुना तो हो सकता है धोखा, निवेश के पहले इन 10 बातों का रखें ध्‍यान

इसी साल होना था आईपीओ की तारीखों का ऐलान होना 

गौरतलब है कि आने वाले आईपीओ की तारीख 2023 की शुरुआत में घोषित की जानी थी. आईपीओ के बुक रनर एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Edelweiss Financial Services Ltd), मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड (Motilal Oswal Investment Advisors Ltd), हैटोंग सिक्योरिटीज इंडिया (Haitong Securities India) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd) ने भी टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.

Banking Sector: अडानी एक्‍सपोजर का बैंकों पर ज्यादा असर नहीं, जारी रहेगी ग्रोथ, ये शेयर करा सकते हैं कमाई

सोने का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है भारत

सोने के आभूषण भारत में एक ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट है, जो दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.  वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने पिछले महीने कहा था कि कीमतों में वृद्धि के कारण भारत में पीली धातु की खपत में 3 फीसदी की कमी आई है.

Sebi Ipo