scorecardresearch

Stocks in News: HDFC Bank, Atul Auto, Tata Steel, HCL Tech जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 6 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 6 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: HDFC Bank, Atul Auto, Tata Steel, HCL Tech जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JSW Energy, HDFC Bank, Atul Auto, Tata Steel, HCL Technologies, Jubilant FoodWorks, Sterlite Technologies, NPR Finance, Trimurthi, Apollo Hospitals Enterprise, DLF, Avenue Supermarts, Godrej Consumer Products जैसे शेयर शामिल हैं.

JSW Energy

JSW एनर्जी आर्म महाराष्ट्र में 960 मेगावाट क्षमता की हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) स्थापित करेगी. जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने 960 मेगावाट क्षमता की हाइड्रो पीएसपी स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक MoU किया है. इस MoU के साथ, कंपनी ने विभिन्न राज्य सरकारों से 6 गीगावॉट हाइड्रो पीएसपी के लिए संसाधन हासिल किए है.

HDFC Bank

Advertisment

HDFC Bank ने कहा कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका लोन ग्रोथ 23.5 फीसदी के साथ 14.80 लाख करोड़ रुपये रहा. पिछले साल 30 सितंबर तक क्रेडिट बुक 11.98 लाख करोड़ रुपये थी. 30 सितंबर, 2021 के दौरान बैंक के एडवांस में लगभग 25.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

Atul Auto

अतुल ऑटो 8 अक्टूबर को फंड जुटाने पर विचार करेगा. कंपनी ने कहा कि राइट्स या प्रीफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक 8 अक्टूबर को होगी.

Tata Steel

Tata Steel ने कहा कि उसने अल रिमल माइनिंग एलएलसी, ओमान (अल रिमल) में 19 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इस लेन-देन के साथ, अल रिमल में कंपनी की हिस्सेदारी 70 फीसदी से घटकर 51 फीसदी रह गई है.

HCL Technologies

HCL Technologies अगले 2 साल में ब्राजील में 1,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रही है. वहीं कैंपिनास में एक नया प्रौद्योगिकी केंद्र भी खोलेगी.

Jubilant FoodWorks

जुबिलेंट फूडवर्क्स की इकाई ने नीदरलैंड की डीपी यूरेशिया एनवी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. 3 अक्टूबर तक, सहायक कंपनी के पास डीपी यूरेशिया एनवी में 49.04 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो तुर्की, रूस, अजरबैजान और जॉर्जिया में डोमिनोज पिज्जा ब्रांड की अनन्य मास्टर फ्रेंचाइजी है.

Sterlite Technologies

Sterlite Technologies ने यूके स्थित इम्पैक्ट डेटा सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा किया. सितंबर 2022 में, उसने आईडीएस यूके में अपनी हिस्सेदारी (अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से) हेक्साट्रॉनिक ग्रुप एबी को बेचने के लिए डेफिनेटिव डॉक्‍युमेंट में एंट्री की थी.

NPR Finance

एनपीआर फाइनेंस ने महाराष्ट्र के धुले में विंड टरबाइन जेनरेटर प्लांट बेचा है. इसके अलावा, सांगली, महाराष्ट्र में अन्य विंड टरबाइन की बिक्री के लिए समझौता समय के साथ किया जाएगा.

Hdfc Bank Tata Steel Shares Hcl Technologies Stocks In Focus