scorecardresearch

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Axis Bank, JSW Steel, Manappuram Finance, Jio Financial समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JSW Infrastructure, Axis Bank, JSW Steel, Manappuram Finance, IDBI Bank, Jio Financial, Hero Motocorp, PTC India, Vedanta, UCO Bank, Delhivery, DCX Systems, Brigade Enterprises, Glaxosmithkline जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

JSW Infrastructure

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर को कर्नाटक के केनी बंदरगाह पर सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर हर मौसम के अनुकूल, गहरे पानी, हरित क्षेत्र वाला बंदरगाह विकसित करने का ‘आवंटन पत्र’ मिला है. यह ठेका 4,119 करोड़ रुपये का है. जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बयान में कहा कि प्रस्तावित केनी पोर्ट में केप-आकार के जहाजों को संभालने के लिए आधुनिक पर्यावरण-अनुकूल मशीनीकृत सुविधाएं होंगी. शुरुआत में, प्रस्तावित बंदरगाह की क्षमता 30 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) होगी और लंबे समय में इसमें काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Axis Bank

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) दिशानिर्देशों, लोन और अग्रिम-प्रतिनिधि और अन्य प्रतिबंध, जोखिम प्रबंधन, बैंकों द्वारा वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में आचार संहिता और चालू खाते खोलने और संचालन के लिए आचार संहिता पर दिशानिर्देशों का अनुपालन न करने के लिए एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.

JSW Steel

जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि उसने ओडिशा के क्योंझर में एक लौह अयस्क खदान को वापस करने का आवेदन वापस ले लिया है. कंपनी ने सितंबर में जाजंग लौह अयस्क खदान के खनन पट्टे को वापस करने (सरेंडर) करने का नोटिस जमा कराया था. उसे यह खान नीलामी के जरिए मिली थी. कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि भारत में लौह अयस्क की मांग और आपूर्ति परिदृश्य पर विचार करने के बाद वह ओडिशा के क्योंझर जिले में स्थित जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक को सरेंडर करने के उद्देश्य से भारतीय खान ब्यूरो के समक्ष एक सितंबर, 2023 को आवेदन को वापस ले रही है.

Jio Financial

रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ईशा अंबानी और दो अन्य लोगों को कंपनी का निदेशक बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) जियो फाइनेंशियल ने शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी. इसके मुताबिक, रिजर्व बैंक ने 15 नवंबर, 2023 को जारी पत्र में ईशा अंबानी, अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को कंपनी का निदेशक नियुक्त किए जाने पर अपनी स्वीकृति दे दी है.

Hero Motocorp

हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 32 दिन में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचकर त्योहारी सीजन में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने नवरात्र के पहले दिन से 15 नवंबर को ‘भाई दूज’ के बीच बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया. हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जारी बयान के अनुसार, ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग के साथ-साथ प्रमुख शहरी केंद्रों में स्थिर खुदरा बिक्री के दम पर कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 19 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.

Manappuram Finance

भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने त्रिशूर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी - प्रणाली के हिसाब से महत्वपूर्ण जमा नहीं लेने वाली और जमा लेने वाली कंपनी (रिजर्व बैंक) दिशानिर्देश, 2016’ के कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिये लगाया गया है.

Axis Bank Jsw Steel Reliance Jio Stocks In Focus Hero Motocorp