/financial-express-hindi/media/post_banners/IYx0hFzdHZubfpPFMKRA.jpg)
JSW Infra IPO: जेएसडबल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उचित वैल्युएशन पर दिख रही है.
JSW Infrastructure IPO: जेएसडब्लू ग्रुप (JSW Group) की कंपनी JSW Infra का आईपीओ आज 25 सितंबर सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 27 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने आज इश्यू खुलने से पहले एंकर इंवेस्टर्स से 1260 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इश्यू का साइज 2800 करोड़ का है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. जेएसडब्लू इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स एक लॉट में 126 शेयर खरीद सकते हैं. इसका मतलब है कि कम से कम 14,999 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कंपनी के दूसरे कामकाज के लिए खर्च करेगी.
JSW Group 13 साल बाद कोई आईपीओ लेकर आ रहा है. इससे पहले JSW Energy को 2010 में लिस्ट किया गया था. JSW Infra के बैंकर में जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल और एसबीआई कैपिटल शामिल हैं.
Crorepati Stocks: 6 महीने में 1 लाख के हो गए 14.5 लाख, 10 रु से कम के इन 10 शेयरों ने बनाया अमीर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने JSW Infra के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. हम भारत में ऑपरेटर, व्यापक कार्गो प्रोफाइल और डाइवर्सिफिकेशन के साथ जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की बंदरगाहों में प्रमुख स्थिति को देखते हुए आईपीओ पर पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इश्यू एनुअलाइज्ड और डाइल्यूटेड बेसिस पर 19x 1QFY24 P/E पर वैल्यूड है जो आकर्षक दिख रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि JSW Infra को पोर्ट डेवलपमेंट, सीमित प्रतिस्पर्धा और मजबूत पैरेंटेज पर सरकार के फोकस से फायदा हो सकता है.
ब्रोकरेज हाउस मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज
मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी JSW Infra पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. 4.19/6.14 रुपये के TTM (जून-24)/FY24-एनुअलाइज्ड EPS पर विचार करते हुए इश्यू के बाद, कंपनी 2,49,900 मिलियन रुपये के मार्केट कैप के साथ 28.42x/19.39x के पी/ई पर लिस्ट होने जा रही है. जबकि इसकी समकक्ष अडानी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड 24.3x के पी/ई पर कारोबार कर रही हैं.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती बंदरगाह-संबंधित बुनियादी ढांचा कंपनी और दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. कंपनी को मजबूत वित्तीय मेट्रिक्स और बढ़ते मार्जिन प्रोफाइल, रिटर्न मेट्रिक्स और विकास के साथ-साथ जेएसडब्ल्यू ग्रुप की मजबूती से भी लाभ मिलेगा. यह अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उचित वैल्युएशन पर उपलब्ध है.
IPO के साथ रिस्क और कंसर्न
- JSW infra सरकार और अर्ध-सरकारी संगठनों से रियायत और लाइसेंस समझौतों पर निर्भर करता है. शर्तों का कोई भी उल्लंघन टर्मिनेशन का कारण बन सकता है और इसके संचालन पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है.
- कुल हैंडल की गई वॉल्यूम का 65 फीसदी हिस्सा कोल और आयरन ओर का है. ऐसे कार्गो की महत्वपूर्ण कमी या एलिमिनेशन से कंपनी के बिजनेस पर निगेटिव असर हो सकता है.
- 63 फीसदी बिजनेस JSW ग्रुप के ग्राहकों से आता है. किसी भी डिफॉल्ट या डिमांड में गिरावट से कारोबार पर असर पड़ सकता है.
- JSW infra एक कैपिटल इंसेंटिव इडस्ट्री में काम करता है. भविष्य में कैपेक्स के लिए पूंजी जुटाने में कोई भी विफलता इसकी भविष्य की प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित कर सकती है.
ग्रे मार्केट में शेयर 14 फीसदी प्रीमियम पर
JSW Infra का आईपीओ आज खुल रहा है और ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों को लेकर हलचल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 119 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 14 फीसदी है. JSW Infra का शेयर 6 अक्टूबर को शेयर मार्केट में लिस्ट होगा. जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 878 करोड़ रुपये हुआ था, जबकि नेट प्रॉफिट 68 फीसदी बढ़कर 322 करोड़ रुपये रहा है.