/financial-express-hindi/media/media_files/UCAiHflVqIURqTs38Vvw.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JSW Steel, TCS, LIC, HDFC Bank, Mamaearth, NTPC, Home First Finance, Bank of Baroda, Indian Hotels, Coal India, Lupin, Siemens, Power Finance Corporation, LTIMindtree, Karnataka Bank, Union Bank of India, NMDC जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
JSW Steel
जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू पेंट्स) में 750 करोड़ रुपये का निवेश का काम पूरा कर लिया है. जेएसडब्ल्यू स्टील की तरह, जेएसडब्ल्यू पेंट्स सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी है. नियामकीय सूचना में कहा गया है कि 74,99,99,903 रुपये के निवेश की अंतिम किस्त के साथ कंपनी ने जेएसडब्ल्यू पेंट्स में 7,50,00,00,000 रुपये का सम्पूर्ण निवेश का काम पूरा कर लिया है.
TCS
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर की कीमत 24 नवंबर से एक्स-बायबैक में बदलने वाली है. कंपनी ने अक्टूबर में 4,150 रुपये की कीमत पर 17,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बायबैक को मंजूरी दी थी.
LIC
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन से चार नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है. एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार हालिया रुझान व्यक्तिगत खुदरा कारोबार में तेजी दिखा रहे हैं. इसलिए हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि एलआईसी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सेवा पेश करने जा रही है, उम्मीद है बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2,182 करोड़ रुपये के पहले इंटरिम डिविडेंड का भुगतान किया है. एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 23 नवंबर, 2023 को 2,182 करोड़ रुपये का पहला इंटरिम डिविडेंड दिया. यह कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 22.50 फीसदी है. यह लगातार 31वां साल है, जब एनटीपीसी ने डिविडेंड का भुगतान किया है.
Home First Finance
होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के दो प्रवर्तकों के साथ ही वारबर्ग पिंकस की इकाई ने किफायती आवास वित्त कंपनी के शेयर 753 करोड़ रुपये में बेचे हैं. ये शेयर खुले बाजार के लेनदेन में बेचे गए. कंपनी के प्रवर्तकों - ट्रू नॉर्थ फंड वी एलएलपी और एथर मॉरीशस लिमिटेड, और वारबर्ग पिंकस की इकाई ऑरेंज क्लोव इन्वेस्टमेंट बीवी ने बीएसई पर दो-दो चरणों में शेयर बेचे.
Indian Hotels
टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) ने कहा कि वह आंकड़ों में सेंध लगने के दावों की जांच कर रही है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि जो आंकड़े होने का दावा किया जा रहा है, वे गैर-संवेदनशील प्रकृति के हैं और इसमें सुरक्षा मुद्दे का कोई संकेत नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताज होटल ‘डाटाबेस’ से 15 लाख उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी में सेंध लगी है.
HDFC Bank
भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 नवंबर से तीन साल के लिए HDFC Bank के कार्यकारी निदेशक (पूर्णकालिक निदेशक) के रूप में वी श्रीनिवास रंगन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. रंगन पूर्ववर्ती हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर थे.