/financial-express-hindi/media/post_banners/D8lItwU1sIO3ZyOmGP7W.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Jubilant FoodWorks, Infosys, Axis Bank, IOC, Tech Mahindra, PNB, Asian Paints, ACC, Canara Bank, Aavas Financiers, Vodafone Idea, Indian Bank, RailTel, Shriram Finance, Symphony, Tata Teleservices, Chennai Petroleum, Indian Overseas Bank, Indus Towers, Sonata Software, Rallis India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
आज PNB, Asian Paints के नतीजे
आज 26 अक्टूबर को PNB, Asian Paints, ACC के तिमाही नतीजे आने हैं. इनके अलावा Canara Bank, Aavas Financiers, Vodafone Idea, Aditya Birla Sun Life AMC, Coromandel International, Dixon Technologies, Indian Bank, Jindal Saw, Max India, NLC India, RailTel Corporation, Shriram Finance, Symphony, Tata Teleservices और Westlife Foodworld के भी नतीजे आएंगे.
Jubilant FoodWorks
‘डोमिनोज पिज्जा’ और ‘डंकिन डोनट्स’ जैसी फास्ट-फूड श्रृंखला चलाने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) का सितंबर तिमाही का मुनाफा 26.1 फीसदी घटकर 97.20 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 131.53 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5.15 फीसदी बढ़कर 1,368.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,301.48 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही के दौरान जेएफएल का कुल खर्च 11.8 फीसदी बढ़कर 1,290.16 करोड़ रुपये हो गया.
Infosys
जेनरेटिव एआई में कंपनियों का निवेश तेजी से बढ़ रहा है और इसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है. इंफोसिस की रिसर्च यूनिट आईकेआई ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है. आईकेआई ने अनुमान जताया है कि अगले साल जनरेटिव एआई में कंपनियों का निवेश सालाना आधार पर 67 फीसदी बढ़ जाएगा. इसका मतलब यह है कि अगले साल अमेरिका और कनाडा की कंपनियों द्वारा छह अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.
Axis Bank
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 5,864 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक्सिस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,329 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. दूसरी तिमाही के दौरान उसका डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़कर 815 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 550 करोड़ रुपये था. एक्सिस बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 31,660 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,094 करोड़ रुपये थी.
IOC
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने भारत में पहली बार विशेषीकृत ‘रेफरेंस’ पेट्रोल, डीजल का उत्पादन शुरू किया है. सूत्रों से यह जानकारी आ रही है. ‘रेफरेंस’ पेट्रोल, डीजल का उपयोग वाहन परीक्षण में किया जाता है. उच्च विशिष्टता वाला ये ईंधन वाहन विनिर्माताओं और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया जैसी परीक्षण एजेंसियों के परीक्षण के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारत दशकों से इस विशेष ईंधन के लिए आयात पर निर्भर रहा है.
Tech Mahindra
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 61 फीसदी घटकर 505.3 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,299.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 2 फीसदी घटकर 12,864 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,129.5 करोड़ रुपये थी.