scorecardresearch

जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 11.5 फीसदी बढ़ा ; लो बेस इफेक्ट की वजह से आंकड़ों में तेजी, जानिए किस सेक्टर का प्रदर्शन रहा अच्छा 

देश के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में 11.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार जुलाई 2020 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 10.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

देश के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में 11.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार जुलाई 2020 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 10.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 11.5 फीसदी बढ़ा ; लो बेस इफेक्ट की वजह से आंकड़ों में तेजी, जानिए किस सेक्टर का प्रदर्शन रहा अच्छा 

देश के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में 11.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार जुलाई 2020 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 10.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. इस ग्रोथ को बेस इफेक्ट का नतीजा माना जा रहा है. दरअसल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में जुलाई 2020 में इंडस्ट्रियल ग्रोथ नकारात्मक हो गई थी. 

एनएसओ (NSO) की ओर से जारी इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (Index of Industrial Production) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2021 के औद्योगिक उत्पादन में जून 2021 के मुकाबले 7.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. 

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10.5 फीसदी की बढ़त 

Advertisment

जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ सबसे ज्यादा 10.5 फीसदी रही. जुलाई में खनन सेक्टर केप्रोडक्शन 19.5 फीसदी और बिजली उत्पादन में  11.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

Onion Price: प्याज निकालेगा अभी और आंसू, अनियमित बारिश और साइक्लोन ताउते के चलते दोगुना महंगे हो सकते हैं भाव- Crisil

अप्रैल-जुलाई के दौरान 34.1 फीसदी रहीआईआईपी ग्रोथ

इस साल अप्रैल-जुलाई के दौरान आईआईपी की ग्रोथ 34.1 फीसदी रही. जबकि पिछले साल इस दौरान आईआईपी की ग्रोथ में 29.3 फीसदी की गिरावट आई थी. पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन लगभग ठप पड़ गई थी. इसके बाद इसमें नकारात्मक ग्रोथ दर्ज गई थी. उस वक्त आईआईपी की ग्रोथ 18.7 फीसदी घट गई थी. अप्रैल 2020 में आईआईपी की ग्रोथ और गिरकर -57.3 फीसदी रही थी.

Iip Iip Growth