/financial-express-hindi/media/post_banners/0uXMEyMqZVUwAMCcD11X.jpg)
Jupiter Hospital Listing: जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल के आईपीओ को 64.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. (pixabay)
Jupiter Hospital Stock Listing Today: हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल के शेयर ने आज यानी 18 सितंबर, 2023 को स्टॉक मार्केट में दमदार एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 960 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 735 रुपये था. इस लिहाज से स्टॉक ने लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 225 रुपये या 31 फीसदी रिटर्न दिया है. ईपीओ निवेश के लिए 6 से 8 सितंबर तक खुला था और इस दौरान करीब 65 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं ग्रे मार्केट से भी स्टॉक की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. सवाल यह है कि लिस्टिंग गेंस लेने के बाद क्या स्टॉक बेच देना चाहिए या लंबी अवधि तक इसे पोर्टफोलियो में बनाए रखें.
आईपीओ को जमकर मिला था सब्सक्रिप्शन
जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 35 फीसदी रिजर्व था और यह हिस्सा 8 गुना भरा है. QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कोटा करीब 182 गुना भरा है. जबकि NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह हिस्स करीब 36 गुना भरा है. ओवरआल आईपीओ को 64.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
कंपनी के साथ पॉजिटिव और रिस्क फैक्टर
Swastika Investmart के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट, अनुभूति मिश्रा का कहना है कि जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स एक मजबूत ब्रांड रेपुटेशन और क्लिनिकल एक्सपर्टीज के साथ भारत के पश्चिमी क्षेत्र में एक अच्छी तरह से स्थापित मल्टी-स्पेशिएलिटी हेल्थकेयर प्रोवाइडर है. कंपनी के पास हाई क्वालिटी वाले मेडिकल प्रोफेशनल को बनाए रखने और भर्ती करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, और यह भविष्य में अपने परिचालन का विस्तार करने की योजना बना रही है. इसका हालिया वित्तीय प्रदर्शन संतोषजनक रहा है.
हालांकि, विचार करने के लिए कुछ रिस्क फैक्टर भी हैं, जैसे कि हेल्थकेयर सेक्टर में हाई लेवल प्रतियोगिता, कंपनी का रीजनल एकाग्रता, और इसके अपेक्षाकृत ज्यादा खर्च. इसके अलावा इसके अस्पतालों की आक्यूपेंसी रेट इसके लिस्टेड पियर्स की तुलना में कम है. हालांकि, कंपनी इस मीट्रिक को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. कुल मिलाकर, हमारा मानना है कि जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स अच्छी विकास संभावनाओं वाली एक अच्छी स्थिति वाली कंपनी है. आईपीओ का पी/ई मूल्यांकन लगभग 52.68x है, जो इंडस्ट्री के औसत के अनुरूप है. उन्होंने लंबी अवधि तक का नजरिया लेकर चलने वाले निवेशकों को शेयर पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दी है.
कैसा है कंपनी का नेटवर्क
हेल्थ सेक्टर से जुड़ी कंपनी जूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल मुंबई के मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR) और भारत के पश्चिमी इलाके में कई जगह पर अस्पताल चलाती है. इस कंपनी को लोगों को सस्ती और अच्छी हेल्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था. इसकी टोटल बेड कैप्सिटी दिसंबर 2022 तक 1,194 थी. ज्यूपिटर हॉस्पिटल महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल विकसित करने की योजना बना रही है. इसमें 500 से अधिक बेड कैपेसिटी के लिए लडिजाइन किया जा रहा है. इस हॉस्पिटल चेन में कुल 1246 डॉक्टर, हेल्थ केयर वर्कर शामिल हैं. कंपनी के हॉस्पिटल आपको मुंबई के अलाना, इंदौर और पुणे में भी हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)