scorecardresearch

IPO के भाव से 30% सस्ता मिल रहा है ये बुलियन स्टॉक, निवेश करें तो मिल सकता है 64% रिटर्न

Kalyan Jeweller के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है. नॉन साउथ मार्केट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. मार्जिन बेहतर हो रहा है और यह ट्रेंड आगे जारी रहने का अनुमान है.

Kalyan Jeweller के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है. नॉन साउथ मार्केट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. मार्जिन बेहतर हो रहा है और यह ट्रेंड आगे जारी रहने का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO के भाव से 30% सस्ता मिल रहा है ये बुलियन स्टॉक, निवेश करें तो मिल सकता है 64% रिटर्न

बाजार के उतार चढ़ाव में हाल में लिस्ट होने वाले तमाम शेयरों का रिटर्न चार्ट बिगड़ गया है. (image: pixabay)

Kalyan Jeweller Stock Price: बाजार के उतार चढ़ाव में हाल फिलहाल में लिस्ट होने वाले तमाम शेयरों का रिटर्न चार्ट बिगड़ गया है. इनमें से कई तो अपने आईपीओ के भाव से भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ शेयर फंडामेंटली मजबूत हैं और उनमें आगे मौजूदा भाव से हाई रिटर्न की गुंजाइश है. इन्हीं में एक शेयर ज्वैलरी सेग्मेंट का Kalyan Jeweller है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का आउटलुक मजबूत बताया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है और आगे बेहतर ग्रोथ का अनुमान है. ज्वैलरी इंडस्ट्री में डिमांड का भी फायदा इसे मिलेगा.

कंपनी का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Kalyan Jeweller में 100 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 61 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 64 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज के अनुसार Kalyan Jeweller के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है. नॉन साउथ मार्केट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. मार्जिन बेहतर हो रहा है और यह ट्रेंड आगे जारी रहने का अनुमान है. कंपनी का फोकस स्टोर की संख्या बढ़ाने पर है. नए मार्केट में एक्सपेंशन हो रहा है. ब्रॉन्ड पर कंपनी का फोकस है. कंपनी फ्रेंचाइजी मॉडल पर भी काम कर रही है, जो सफल रहता है तो मुनाफे में अच्छी ग्रोथ आएगी. इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ने का भी फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हालमार्किंग मैनेडेटरी होने का भी फायदा आर्गनाइज्ड सेक्टर को मिलेगा.

मार्च तिमाही कंपनी के लिए बेहतर

Advertisment

मार्च तिमाही में Kalyan Jeweller का रेवेन्यू (इंडिया बिजनेस) सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 2400 करोड़ रुपये रहा है. नॉन साउथ मार्केट में सालाना आधार पर 8 फीसदी ग्रोथ रही है. जबकि साउथ मार्केट बिजनेस में 15.9 फीस दी गिरावट रही. 2 साल का रेवेन्यू CAGR 21 फीसदी है. कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी भी धीरे धीरे बढ़ा रही है. कंपनी का ग्रॉस मार्जिन सालाना आधार पर 57bps सुधरकर 15.2 फीसदी रहा है. EBITDA मार्जिन 7.8 फीसदी रहा.
EoP स्टोर काउंट 124 है.

इश्यू प्राइस से 30% सस्ता

Kalyan Jeweller की शेयर बाजार में पिछले साल 26 मार्च को लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने आईपीओ के तहत शेयर का भाव 87 रुपये रखा था, जबकि यह 74 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग के दिन 13.5 फीसदी कमजोर होकर 75.30 रुपये पर बंद हुआ. अभही यह 61 रुपये पर है. यानी इश्यू प्राइस से इसमें 30 फीसदी कमजोरी आ चुकी है. शेयर ने 9 जून 2021 को रिकॉर्ड हाई 90 रुपये टच किया था. जबकि रिकॉर्ड लो 55 रुपये है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Kalyan Jewellers Stock Market Investment Ipo