scorecardresearch

Kalyan Jewellers: ये बुलियन शेयर दे सकता है 60% रिटर्न, IPO प्राइस से भी सस्ते में निवेश का मौका

ब्रोकरेज हाउस ने Kalyan Jewellers में निवेश की सलाह दी है और 60 फीसदी अपसाइड का अनुमान रखा है. Q1FY23 में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 105 फीसदी बढ़ सकता है.

ब्रोकरेज हाउस ने Kalyan Jewellers में निवेश की सलाह दी है और 60 फीसदी अपसाइड का अनुमान रखा है. Q1FY23 में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 105 फीसदी बढ़ सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Kalyan Jewellers: ये बुलियन शेयर दे सकता है 60% रिटर्न, IPO प्राइस से भी सस्ते में निवेश का मौका

किसी बेहतर बुलियन स्टॉक की तलाश में हैं तो Kalyan Jewellers पर नजर रख सकते हैं. (File)

Kalyan Jewellers Stock Price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर बुलियन स्टॉक की तलाश में हैं तो Kalyan Jewellers पर नजर रख सकते हैं. देशभर में ज्वैलरी चेन चलाने वाली इस कंपनी का शेयर पिछले साल लॉन्च हुए अपने आईपीओ प्राइस से भी 27 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. ऐसे में अगर आप आईपीओ के दौरान चूक गए तो अभी निवेश कर हाई रिटर्न पा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 60 फीसदी अपसाइड का अनुमान रखा है. ब्रोकरेज हाउस कस कहना है कि Q1FY23 में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 105 फीसदी बढ़ सकता है. कंपनी का प्लान पूरे देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए एक्सपेंशन पर है. वहीं न्यू एज डिजाइन के जरिए कंपनी बाजार में बढ़त हासिल करने पर फोकस कर रही है.

100% से ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम की रिपोर्ट के मुताबिक Kalyan Jewellers के लिए जून तिमाही बेहतर साबित हो सकती है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि Q1FY23 के दौरान फुटफाल और भारत व मिडिल ईस्ट रेवेन्यू में मजबूत मोमेंटम बना हुआ है. Q1FY23 में कंपनी का कंसो रेवेन्यू 105 फीसदी बढ़ सकता है. इंडिया बिजनेस में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 115 फीसदी बढ़ने को अनुमान है. मैनेजमेंट ने यह संकेत दिया है कि असंगठित से संगठित सेक्टर की ओर डिमांड शिफ्ट होने का फायदा कंपनी को मिल रहा है और मजबूत आपरेटिंग मोमेंटम देखने को मिल रहा है.

60% रिटर्न दे सकता है शेयर

Advertisment

मार्जिन के मोर्चे पर, सालाना आधार पर सुधार होने की उम्मीद है. मिडिल ईस्ट की बात करें तो रीजन से आने वाले आपरेटिंग रेवेन्यू में सालाना आधार पर 65 फीसदी ग्रोथ दिख सकती है. ऑनलाइन फॉर्मेट Candere ने जून तिमाही के दौरान 80 फीसदी से अधिक रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है. ओवरआल ब्रोकरेज हाउस Kalyan Jewellers के योयर पर पॉजिटिव है और इसमें 101 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 63 रुपये के लिहाज से शेयर में 60 फीसदी रिटर्न संभव है.

एक्सपेंशन करने पर फोकस

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम के मुताबिक Kalyan Jewellers का लक्ष्य पश्चिम और उत्तर भारत में डिमांड को पूरा करने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रारूप के कॉम्बिनेशन से अपने लाइट वेट ज्वैलरी आफरिंग का एक्सपेंशन करना है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की हाइपरलोकल स्ट्रैटेजी नॉन-साउथ मार्केट में स्टोर खोलने, स्टडेड रेश्यो में सुधार, ऑनलाइन प्रारूप के साथ मिलेनियल्स को सर्विस देने और न्यू एज डिजाइन पेश करके मांग को पूरा करने के आस पास बनी हुई है. ब्रोकरेज कंपनी के बिजनेस मोमेंटम पर भी पॉजि​टिव है. हालांकि इरेशनल कॉम्पिटीशन, ज्वैलरी की डिमांड में कमजोरी और सोने की बढ़ रही कीमतें कुछ ​रिस्क फैक्टर हैं.

बता दें कि Kalyan Jeweller का शेयर पिछले साल 26 मार्च को बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 87 रुपये की तुलना में शेयर 73.90 रुपये पर लिस्ट हुआ. अभी यह 63 रुपये पर है. यानी आईपीओ प्राइस से 28 फीसदी डिस्काउंट पर.

Ipo Stock Market Kalyan Jewellers Stock Market Investment Bullion