scorecardresearch

Kaynes Technology के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स, अंतिम दिन 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, Kaynes Technology के आईपीओ को 1.04 करोड़ शेयरों के मुकाबले 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, Kaynes Technology के आईपीओ को 1.04 करोड़ शेयरों के मुकाबले 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Kaynes Technology IPO

Kaynes Technology India के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को सोमवार को ऑफर के आखिरी दिन 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

Kaynes Technology India के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को सोमवार को ऑफर के आखिरी दिन 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को 1.04 करोड़ शेयरों के मुकाबले 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस आईपीओ के तहत, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 98.47 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को 21.21 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) को 4.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

IPO Subscription Status: कीस्टोन रियल्टर्स और आइनॉक्स ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स, चेक करें कितना हुआ सब्सक्राइब

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment

आईपीओ के ज़रिए कंपनी की 857.82 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में 530 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 55,84,664 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत करने की योजना थी. कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल कर्ज चुकाने और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी. इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा. IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स IIFL सिक्योरिटीज और DAM कैपिटल एडवाइजर्स हैं.

NPS Account Through CKYC: अब सेंट्रल केवाईसी के ज़रिए खोल सकते हैं अपना एनपीएस अकाउंट, क्या है इसका तरीका? चेक डिटेल

इन राज्यों में है Kaynes Tech का प्लांट

मैसूर स्थित कायन्स टेक्नोलॉजी एक लीडिंग एंड-टू-एंड और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सॉल्यूशन-इनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लेयर है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज का काम करती है. केंज टेक्नोलॉजी कंपनी मूलरुप से कर्नाटक के मैसूर (Mysore) में स्थित है. इस कंपनी के 8 प्लांट कर्नाटक, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, तमिलनाडु समेत उत्तराखंड में संचालित है. ये कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और डिजाइन मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर के लिए काम करती है.

(इनपुट-पीटीआई)

Ipos Ipo