/financial-express-hindi/media/post_banners/XZka8lhoSAEBWVqsj5sD.jpg)
Negative vibes in the developed market and aggressive comments from Fed officials have shaken the ongoing optimistic trend across the globe.
Kaynes Technology IPO Share Allotment Today, GMP: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार वाली कंपनी Kaynes Technology India Limited-KTIL के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को आज यानी 14 नवंबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं. वहीं 21 नवंबर को सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर आएंगे. 22 नवंबर को कंपनी का स्टॉक लिस्ट हो सकता है. इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह करीब 34 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट से भी शेयर के प्रीमियम पर लिस्ट होने के संकेत हैं. आपने अगर शेयर के लिए आवेदन किया था तो अलॉटमेंट स्टेटस जरूर चेक करें.
निवेशकों का अच्छा रिस्पांस
Kaynes Technology के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. कंपनी का इश्यू को कुल 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ को 1.04 करोड़ शेयरों के मुकाबले 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस आईपीओ के तहत, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 98.47 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी को 21.21 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) को 4.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
अलॉटमेंट स्टेटस: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Kaynes Technology डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
अलॉटमेंट स्टेटस: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर
Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Kaynes Technology टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
IPO GMP
Kaynes Technology के आईपीओ का ग्रे मार्केट में क्रेज बना हुआ है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 120 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 587 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 807 रुपये के भाव पर हो सकता है. यानी इसमें 20% रिटर्न मिल सकता है.
कंपनी का कैसा है आउटलुक
Kaynes Technology एक तेजी से ग्रोथ कर रही ESDM सर्विसेज कंपनी है, जिसका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड है. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और यह ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, मेडिकल डिवाइसेज, रेलवे और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेग्मेंट में है. भारतीय ESDM मार्केट में आगे मजबूत ग्रोथ का अनुमान है. बीते 3 साल में रेवेन्यू और PAT CAGR ग्रोथ 38%/111% रही है. ऑर्डरबुक 30 जून 2022 तक 22,663 मिलियन है.