scorecardresearch

Stocks in News: HEG, IndiGo, Inox, Fino Payments Bank समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 24 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 24 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: HEG, IndiGo, Inox, Fino Payments Bank समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Keystone Realtors, HEG, Mahindra & Mahindra Financial Services, IndiGo, Inox Leisure, Fino Payments Bank, Can Fin Homes, Apollo Tyres, Zydus Lifesciences, BASF, HG Infra Engineering, KPIT Technologies जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें कुछ में पॉजिटिव खबरें हैं तो किसी की लिस्टिंग होने जा रही है.

Keystone Realtors

रुस्तमजी ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी Keystone Realtors की गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी का आईपीओ 14-16 नवंबर के बीच खुला था, प्राइस बैंड 514-541 रुपये की रेंज में था. कंपनी ने आईपीओ से 635 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Advertisment

HEG

भारतीय जीवन बीमा निगम ने HEG में 2 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 2 फीसदी से अधिक इक्विटी हिस्सेदारी या 7.76 लाख शेयर बेचे हैं. इसके साथ ही एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 6.85 फीसदी से घटाकर 4.84 फीसदी कर दी.

Mahindra & Mahindra Financial Services

भारतीय जीवन बीमा निगम ने M&M Financial Services में अतिरिक्त 2.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज में खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से अतिरिक्त 2.01 फीसदी शेयर खरीदे और शेयरहोल्डिंग को 5.01 फीसदी से बढ़ाकर 7.02 फीसदी कर दिया.

IndiGo

IndiGo के ऑपरेटर InterGlobe Aviation ने तुर्की एयरलाइंस के साथ अपनी कोडशेयर साझेदारी के तहत इस्तांबुल के माध्यम से पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की हैं. 23 नवंबर से प्रभावी ये नए मार्ग और फ्रीक्वेंसी, भारत और यूरोप के बीच यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए नए विकल्प और अधिक क्षमता प्रदान करेंगे.

Inox Leisure

मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर ने 15 शहरों में अपने 22 मल्टीप्लेक्स में फीफा विश्व कप के लाइव मैचों की स्क्रीनिंग की घोषणा की है. यह फीफा विश्व कप कतर 2022 के लगभग 40 मैचों का लाइव प्रसारण करेगा, जो इस सप्ताह के शुरू में शुरू हुआ और 18 दिसंबर को समाप्त होगा.

Fino Payments Bank

निवेशक कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से फिनो पेमेंट्स बैंक में 1.58 फीसदी हिस्सेदारी या 13.19 लाख शेयर खरीदे हैं. ये शेयर 228.77 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे गए.

Can Fin Homes

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Can Fin Homes ने कहा कि निदेशक मंडल द्वारा 28 नवंबर को वित्त वर्ष 2023 के लिए इंटरिम डिविडेंड के भुगतान के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक बैठक आयोजित किया जाएगा. इसमें करेगा. वे इंटरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट तय होगी.

Indigo Apollo Tyres Inox Stocks In Focus