scorecardresearch

Keystone Realtors IPO: 14 नवंबर को खुलेगा इश्यू, 635 करोड़ रुपये जुटाने का है इरादा, चेक डिटेल

Keystone Realtors IPO के तहत, 560 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

Keystone Realtors IPO के तहत, 560 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Keystone Realtors IPO

Rustomjee ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाली मुंबई की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) का आईपीओ 14 नवंबर को खुलने वाला है.

Keystone Realtors IPO: Rustomjee ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाली मुंबई की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) का आईपीओ 14 नवंबर को खुलने वाला है. निवेशक इस आईपीओ में 16 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, कंपनी की योजना 635 करोड़ रुपये जुटाने की है. इस आईपीओ का आकार घटा दिया गया है. पहले कंपनी ने 850 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी.

OnePlus Nord और Nord CE स्मार्टफोन में भी मिलेगा Jio 5G सपोर्ट, लेकिन करना होगा सॉफ्टवेयर अपग्रेड, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment
  • इस आईपीओ के तहत, 560 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
  • एंकर निवेशकों के लिए बोली 11 नवंबर को खुल जाएगी.
  • ओएफएस के एक हिस्से के रूप में, प्रमोटर बोमन रुस्तम ईरानी अब 37.5 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे.
  • वहीं, इसमें पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता द्वारा 18.75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री भी शामिल है.
  • कंपनी का इरादा 341.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उधार के री-पेमेंट/ प्री-पेमेंट के लिए करने का है.
  • आईपीओ के तहत, मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और भविष्य की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण लिए किया जाएगा. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल करने की योजना है.

T20 World Cup 2022 Semi Final: गुरुवार को होगा भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला, किसका पलड़ा भारी? कैसा है एडिलेड में मौसम?

क्या करती है कंपनी

Keystone Realtors कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी. कीस्टोन रियल्टर्स के पास मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में 32 कंप्लीटेड प्रोजेक्ट्स, 12 ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स और 19 आगामी प्रोजेक्ट्स थीं. इसमें अफोर्डेबल, मिड और मास, एस्पिरेशनल, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम कैटेगरी के तहत प्रोजेक्ट्स की एक कंप्रेहेंसिव रेंज शामिल है. ये सभी रुस्तमजी ब्रांड के तहत आते हैं. इसके अलावा, मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर ने मार्च 2022 तक 20.05 मिलियन वर्ग फुट हाई वैल्यू और अफोर्डेबल रेसिडेंशियल बिल्डिंग्स, प्रीमियम गेटेड एस्टेट्स, टाउनशिप, कॉर्पोरेट पार्क, रिटेल स्पेसेस, स्कूल, आईकॉनिक लैंडमार्क्स और अलग-अलग अन्य रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स डेवलप किया है. कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE दोनों बाजारों में लिस्ट होंगे.

(इनपुट- पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo