/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/CvluENhKDpFU1NMzfQhd.jpg)
KFin Tech के IPO को लेकर निवेशकों का रिस्पांस ठंडा लग रहा है.
KFin Tech IPO Subscription Status, GMP: देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (KFin Tech) के IPO को लेकर निवेशकों का रिस्पांस ठंडा लग रहा है. आज आईपीओ के दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक भी यह इश्यू पूरा नहीं भर पाया है. यह अबतक 66 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट में भी इसका बुरा हाल है. होगा. 26 दिसंबर को KFin Tech के शेयरों का अलॉटमेंट होगा. जबकि 29 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
KFin Tech सब्सक्रिप्शन स्टेटस
KFin Tech के आईपीओ में इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 1.02 गुना यानी 102 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह सिर्फ 0.02 गुना यानी 2 फीसदी ही भरा है. 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 56 फीसदी भर पाया है.
ग्रे मार्केट में भी क्रेज नहीं
ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर कोई क्रेज नहीं है. यह इश्यू प्राइस की तुलना में सिर्फ 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 366 रुपये के लिहाज से लिस्टिंग 2 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.
प्राइस बैंड और साइज
KFin Tech के IPO को 21 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. IPO का साइज 1500 करोड़ का है. वहीं कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. लॉट साइज 40 शेयरों का है. एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बिड कर सकते हैं. इस लिहाज से कम से कम 14640 रुपये लगाना जरूरी है. वहीं अधिकतम 190320 रुपये निवेश किया जा सकता है.
निवेश पर क्या है राय
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने KFin Tech के आईपीओ में ‘Avoid’ की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार वैल्युएशन की बात करें तो यह PE of 40x FY22 EPS पर है, जो पियर्स के मुकाबले महंगा दिख रहा है. इसके साथ कुछ रिस्क फैक्टर गिनाए हैं. मसलन कंपनी और प्रमोटर्स के साथ कुछ लीगल मैटर चल रहे हें. कंपनी हायली रेगुलेटेट एन्वायरमेंट में ऑपरेट कर रही है. चुनिंदा कस्टमर्स से ही ही रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा आता है.
हालांकि ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Subscribe रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का एसेट लाइट बिजनेस मॉडल है. कंपनी को मुनाफा आ रहा है. कंपनी का कस्टमर बेस मजबूत है और आगे ग्रोथ की पूरी उम्मीद है.
(Disclaimer: आईपीओ पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)