scorecardresearch

KFin Tech का IPO सब्‍सक्राइब करें या Avoid, क्‍या है एक्‍सपर्ट की सलाह, चेक करें हर पॉजिटिव और निगेटिव

KFin Tech का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसके जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान है.

KFin Tech का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसके जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
KFin Tech का IPO सब्‍सक्राइब करें या Avoid, क्‍या है एक्‍सपर्ट की सलाह, चेक करें हर पॉजिटिव और निगेटिव

KFin Tech ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347.366 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

KFin Tech IPO Open Should You Subscribe: आज यानी 19 दिसंबर को भी प्राइमरी मार्केट में हलचल है. आज देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (KFin Tech) का IPO खुल गया है. इसे 21 दिसंबर तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. IPO का साइज 1500 करोड़ का है. वहीं कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह इश्‍यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. अगर आप भी इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो पहले एक्‍सपर्ट की राय जान लें.

रेलिगेयर ब्रोकिंग: 'Avoid'

ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने KFin Tech के आईपीओ में 'Avoid' की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसके साथ कुछ रिस्‍क फैक्‍टर गिनाए हैं. मसलन कंपनी और प्रमोटर्स के साथ कुछ लीगल मैटर चल रहे हें. कंपनी हायली रेगुलेटेट एन्‍वायरमेंट में ऑपरेट कर रही है. चुनिंदा कस्‍टमर्स से ही ही रेवेन्‍यू का बड़ा हिस्‍सा आता है. यह इश्‍यू पूरी तरह से OFS है. कुल इश्‍यू का सिर्फ 10 फीसदी ही रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

Advertisment

Mutual Funds के लिए BFSI स्‍टॉक बने फेवरेट, SBI, HDFC Bank समेत इन 10 शेयरों में जमकर लगाए पैसे

वैल्‍युएशन भी है महंगा?

फाइनेंशियल की बात करें तो FY20-22 के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू CAGR 19.2 फीसदी से बढ़ा है. FY21 में कंपनी को 64.5 करोड़ का घाटा हुआ था. जबकि FY22 में कंपनी को 148.6 करोड़ का मुनाफा हुआ. वैल्‍युएशन की बात करें तो यह PE of 40x FY22 EPS पर है, जो पियर्स के मुकाबले महंगा दिख रहा है.

Paytm Share Buyback: पेटीएम 810 रु पर वापस खरीदेगी अपने शेयर, 538 रु है करंट प्राइस, निवेशकों के लिए क्‍या है मायने

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी: Subscribe

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने KFin Tech के आईपीओ में सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का एसेट लाइट बिजनेस मॉडल है. कंपनी को मुनाफा आ रहा है. यह इश्‍यू अभी FY22 अर्निंग के 41.3 गुना मल्‍टीपल पर है. ब्रोकरेज के अनुसार वैल्‍युएशन के लिहाज से यह ठीक दिख रहा है. कंपनी का कस्‍टमर बेस मजबूत है और आगे ग्रोथ की पूरी उम्‍मीद है.

कितना कर सकेंगे निवेश

KFin Tech ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347.366 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसके लिए लॉट साइज 40 शेयरों का है. एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए बिड कर सकते हैं. इस लिहाज से कम से कम 14640 रुपये लगाना जरूरी है. वहीं अधिकतम 190320 रुपये निवेश किया जा सकता है.

1500 करोड़ जुटाने की योजना

KFin Tech का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसके जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान है. इसमें शेयरहोल्‍डर General Atlantic Singapore Fund Pte Ltd द्वारा 4,09,83,607 शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी. फिलहाल यह इश्‍यू एंकर निवेशकों के लिए 16 दिसंबर को खुलेगा.

ICICI Securities, Kotak Mahindra Capital Company, JP Morgan India, IIFL Securities और Jefferies India इस इश्‍यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. जबकि Bigshare Services इसके लिए रजिस्‍ट्रार है.

किसके लिए कितना रिजर्व

KFin Tech के आईपीओ में इश्‍यू का 75 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए होगा. 26 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. जबकि 29 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे.

Stock Market Ipo