/financial-express-hindi/media/post_banners/E2Q0QmCT6vSCMtC9o10f.jpg)
Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट KFin Technologies, State Bank of India, Tata Power Company, Bank of India, Hariom Pipe Industries, Tata Steel, Wipro, Ashoka Buildcon, Garware Technical Fibres, JSW Steel, Bambino Agro, JSW Energy, Spandana Sphoorty Financial, Container Corporation of India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
KFin Technologies
फाइनेंशियल सर्विसेज फॅर्म KFin Technologies 29 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत करेगा. इश्यू प्राइस 366 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
State Bank of India
State Bank of India कहा है कि वह वित्त वर्ष 2023 के दौरान 100 अरब रुपये (1.21 अरब डॉलर) तक के इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी कर फंड जुटाने की मंजूरी पर विचार करेगा.
Tata Power Company
Tata Power की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को कर्नाटक में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 255MW हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट (पवन और सौर) स्थापित करने के लिए 'लेटर ऑफ अवार्ड' मिला है. टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन टाटा पावर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार का ज्वॉइंट वेंचर है.
Bank of India
बैंक ने पीएसबी एलायंस प्राइवेट लिमिटेड में 1.13 करोड़ रुपये का और निवेश किया है. इससे पीएसबी एलायंस में उसकी कुल हिस्सेदारी 7.14% से बढ़कर 8.33% हो गई है. PSB Alliance कस्टमर्स डोरस्टेप पर फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा स्थापित एक कंपनी है.
Hariom Pipe Industries
फ्रांस स्थित वित्तीय सेवा कंपनी सोसाइटी जेनरेल ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 1.5 लाख शेयर या 0.58% हिस्सेदारी 375.48 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है. सोसाइटी जेनरेल के पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 3.12 लाख शेयर या 1.23% हिस्सेदारी थी.
Tata Steel
टाटा ग्रुप की कंपनी ने टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स के तहत नए मैटेरियल्स कारोबार के कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से 12.81 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर सहायक कंपनी टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स के 1.15 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. कुल खरीद मूल्य 14.80 करोड़ रुपये है. अधिग्रहण के पूरा होने पर, टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी रहेगी.
Wipro
बची हुई 3.3 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने के बाद आईटी सेवा कंपनी ने एनकोर थीम टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी 100 फीसदी तक बढ़ा दी है. अब एनकोर थीम विप्रो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है.