scorecardresearch

KFin Technologies: एक और शेयर की कमजोर शुरूआत, लिस्टिंग डे पर निवेशकों को घाटा, बेच दें या बने रहें?

KFin Tech के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में कमजोर शुरूआत हुई है. इश्‍यू प्राइस 366 रुपये के मुकाबले यी 361 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

KFin Tech के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में कमजोर शुरूआत हुई है. इश्‍यू प्राइस 366 रुपये के मुकाबले यी 361 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
KFin Technologies: एक और शेयर की कमजोर शुरूआत, लिस्टिंग डे पर निवेशकों को घाटा, बेच दें या बने रहें?

IPO Return: साल 2022 के आखिरी महीने में आईपीओ मार्केट का रिटर्न बिगड़ गया.

KFin Tech Share Listing Day Strategy: साल 2022 के आखिरी महीने में आईपीओ मार्केट का रिटर्न बिगड़ गया. एक के बाद लगातार पांचवीं लिस्टिंग कमजोर देखने को मिल रही है. देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (KFin Tech) के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में कमजोर शुरूआत हुई है. शेयर के लिए IPO प्राइस 366 रुपये था, जबकि यह बीएसई पर 369 रुपये पर लिस्‍ट होने के बाद फिसलकर 361 रुपये पर आ गया. यानी हर शेयर पर निवेशकों को 5 रुपये का नुकसान हो रहा है. ऐसे में निवेशकों को शयेर बेच देना चाहिए या बने रहना चाहिए.

KFin Tech: निवेशकों का ठीक ठाक था रिस्‍पांस

KFin Tech के आईपीओ को निवेशकों का ठीक ठाक रिस्‍पांस मिला था. यह ओवरआल 2.59 गुना भरा था. इश्‍यू का 75 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह 4.19 गुना भरा. 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह सिर्फ 0.15 भरा है. 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 1.36 गुना भरा है.

Advertisment

Axis Bank के शेयर ने 2022 में दिखाया दम, रिकॉर्ड हाई के करीब भाव, Buy करें या Sell?

निवेशकों को क्‍या करना चाहिए?

Swastika Investmart Ltd के सीनियर टेक्निकल एनालिस्‍ट प्रवेश गौर का कहना है कि लिस्टिंग प्रीमियम के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों को सलाह है कि वे 340 रुपये पर अपना स्टॉप लॉस बनाए रखें और शेयर के 380 रुपये के भाव पर पहुंचने का इंतजार करें.

उनका कहना है कि KFin Tech एक लीडिंग टेक्‍नोलॉजी ड्राइविंग फाइनेंशियल सर्विसेल फर्म है. एसेट लाइट बिजनेस मॉडल कंपनी के लिए पॉजिटिव प्‍वॅइंट है. हालांकि, कंपनी के वित्तीय नतीजे मिले-जुले रहे हैं. इसने पिछले 3 साल और 6 महीनों में रेवेन्‍यू में ग्रोथ हासिल की है. हालांकि, वित्त वर्ष 20 में कंपनी के मार्जिन में गिरावट आई और वित्त वर्ष 2021 में इसे घाटा भी हुआ, लेकिन इसने हाल ही में रिकवरी की और मजबूत मार्जिन हासिल किया. यह इश्यू पूरी तरह से ओएफएस है और कंपनी को इस आईपीओ से कोई इनकम नहीं होगी.

Return Machine: छोटी कंपनियों का बड़ा कमाल, ये 40 शेयर बने 2022 के मल्‍टीबैगर, मिला 300% तक रिटर्न

कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव

ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग के अनुसार KFin Tech के साथ कुछ रिस्‍क फैक्‍टर गिनाए हैं. मसलन कंपनी और प्रमोटर्स के साथ कुछ लीगल मैटर चल रहे हें. कंपनी हायली रेगुलेटेट एन्‍वायरमेंट में ऑपरेट कर रही है. चुनिंदा कस्‍टमर्स से ही ही रेवेन्‍यू का बड़ा हिस्‍सा आता है. वैल्‍युएशन की बात करें तो यह PE of 40x FY22 EPS पर है, जो पियर्स के मुकाबले महंगा है.

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार KFin Tech का एसेट लाइट बिजनेस मॉडल है. कंपनी को मुनाफा आ रहा है. यह इश्‍यू अभी FY22 अर्निंग के 41.3 गुना मल्‍टीपल पर है. कंपनी का कस्‍टमर बेस मजबूत है और आगे ग्रोथ की पूरी उम्‍मीद है.

Stock Market Ipo