scorecardresearch

KFin Technologies के IPO को SEBI की मंजूरी, 2,400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

KFin Technologies IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.

KFin Technologies IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
IPO

फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.

KFin Technologies IPO: फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 2400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने इस साल 31 मार्च को सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. ओएफएस के हिस्से के रूप में प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड Pte लिमिटेड शेयरों की बिक्री करेंगे.

कंपनी को इस आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी क्योंकि यह सब प्रमोटर बेचने वाले शेयरधारक के पास जाएगा. सूत्रों का कहना है कि सेबी ने केफिन टेक्नोलॉजीज की शुरुआती शेयर बिक्री को मंजूरी दे दी है.

Advertisment

New Fund Offer: HDFC म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया बिजनेस साइकिल फंड, 25 नवंबर तक लगा सकते हैं पैसे

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

केफिन का स्वामित्व जनरल अटलांटिक द्वरा प्रबंधित फंड के पास है. इसकी कंपनी में 74.94 प्रतिशत हिस्सेदारी है. पिछले साल कोटक महिंद्रा बैंक ने कंपनी में 9.98 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. कंपनी के शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. कंपनी भारत में एसेट क्लासेस में एसेट मैनेजर्स और कॉर्पोरेट इश्यूअर्स को सर्विसेज प्रदान करती है. यह मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग में म्यूचुअल फंड और प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीम्स के लिए ट्रांजेक्शन ओरिजनेटिंग और प्रोसेसिंग सहित सॉल्यूशन भी प्रदान करता है.

Archean Chemical IPO का रिटेल हिस्‍सा 229 भरा, लेकिन फाइव स्‍टार बिजनेस को नहीं मिला निवेशकों से भाव

कंपनी के बारे में

KFin 31 जनवरी, 2022 तक सेवित एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्लाइंट्स की संख्या के आधार पर भारतीय म्यूचुअल फंड के लिए देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. फर्म भारत में 42 AMC में से 25 को सेवाएं प्रदान करती है, जो 60 प्रतिशत बाजार का प्रतिनिधित्व करती है. दिसंबर को समाप्त नौ महीनों में केफिन का ऑपरेशन से राजस्व 458 करोड़ रुपये रहा और 97.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. कंपनी के राजस्व में सालाना आधार पर 35 फीसदी और प्रॉफिट में 313 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipos Ipo