scorecardresearch

KIMS: इस IPO ने 14 महीनों में 63% दिया रिटर्न, ब्रोकरेज ने 1565 रु का दिया टारगेट, क्‍या है करंट प्राइस

Buy KIMS: ब्रोकरेज का कहना है कि KIMS आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लीडिंग प्राइवेट हेल्‍थकेयर सर्विस प्रोवाइडर है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद मजबूत है.

Buy KIMS: ब्रोकरेज का कहना है कि KIMS आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लीडिंग प्राइवेट हेल्‍थकेयर सर्विस प्रोवाइडर है. कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद मजबूत है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
KIMS: इस IPO ने 14 महीनों में 63% दिया रिटर्न, ब्रोकरेज ने 1565 रु का दिया टारगेट, क्‍या है करंट प्राइस

KIMS के शेयरों में अपने इस साल के लो से अच्‍छी खासी रिकवरी देखने को मिली है.

Krishna Institute Of Medical Science Stock Price: कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी KIMS के शेयरों में इस साल के लो से अच्‍छी खासी रिकवरी देखने को मिली है. शेयर एक महीने में करीब 13 फीसदी मजबूत हुआ है. हेल्‍थकेयर सेक्‍टर की इस कंपनी का शेयर पिछले साल जुलाई में लिस्‍ट हुआ था और निवेशकों को इसमें करीब 63 फीसदी रिटर्न मिला है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआाईसीआई सिक्‍योरिटीज शेयर को लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं और KIMS का शेयर एक बार फिर अपने रिकॉर्ड हाई के लेवल का टच करने की ओर बढ़ रहा है. शेयर पर ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग दी है.

शेयर के लिए 1565 रु का टारगेट

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि KIMS आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लीडिंग प्राइवेट हेल्‍थकेयर सर्विस प्रोवाइडर है. कंपनी का ट्रेक्‍ रिकॉर्ड बेहद मजबूत है. कंपनी अपना एक्‍सपेंशन भी कर रही है. नासिक और नागपुर में हाल ही किए गए एग्‍जीक्‍यूशन और महाराष्‍ट्र और बंगलोर में एक्‍सपेंशन प्‍लान से KIMS को अच्‍छी ग्रोथ मिलने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का लॉन्‍ग टर्म आउटलुक मजबूत है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यह एक मजबूत ब्रॉन्‍ड बन चुका है, कंपनी का मार्जिन हेल्‍दी है. हॉस्पिटल इंडस्‍ट्री में ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. आने वाले दिनों में शेयर 1565 रुपये का भाव छू सकता है. शेयर आज 1300 रुपये तक कमजोर हुआ है.

Advertisment

Stocks in News: HDFC Bank, PNB, SBI, PB Fintech जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दे सकते हैं हाई रिटर्न

कुछ रिस्‍क फैक्‍टर भी

ब्रोकरेज का अनुमान है कि KIMS में FY22-FY24E के दौरान रेवेन्‍यू ग्रोथ 26.7 फीसदी CAGR रह सकती है. वहीं एक्‍सपेंशन प्‍लान के चलते EBITDA मार्जिन घटकर 28 फीसदी पर आ सकता है. कंपनी के साथ कुछ रिस्‍क भी हैं, मसलन दक्षिण भारत तक ही कंपनी का फोकस है और कैपेसिटी एडिशन में देरी हो रही है.

आईपीओ प्राइस से 63% मजबूत

KIMS का शेयर 7 जुलाई 2021 को बाजार में लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 825 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 1009 रुपये पर हुई. लिस्टिंग डे पर यह 33 फीसदी बढ़कर 1097 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार को शेयर 1350 रुपये के आस पास बंद हुआ था. इस लिहाज से इसमें 64 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. 1565 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है, जबकि 1000 रुपये एक साल का लो.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Ipo