scorecardresearch

Agri Sector Stocks: किसानों ने मुश्किल दौर में इकॉनमी को दिया सहारा, एग्री सेक्टर के ये शेयर आपके पोर्टफोलियो को भी दे सकते हैं मजबूती

Agriculture Sector: चालू वित्त वर्ष 2022 में कृषि व अलाइड सेक्टर्स के 3.9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है.

Agriculture Sector: चालू वित्त वर्ष 2022 में कृषि व अलाइड सेक्टर्स के 3.9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
know about agriculture and allied sectors stocks to get massive return while take benefit of agriculture growth

कृषि व अलाइड सेक्टर्स में खाद व कृषि यंत्री की बिक्री और चीनी से लेकर फल निर्यात की कंपनियां है. (Image- Pixabay)

Agri Sector Stocks: भारत को कृषि प्रधान देश माना जाता है. हालांकि पिछले कुछ दशकों में सर्विस सेक्टर की भारतीय इकॉनमी में आधे से अधिक हिस्सेदारी अधिक रही है लेकिन कोरोना महामारी के मुश्किल हालात में जब सभी सेक्टर्स में गिरावट थी तो कृषि सेक्टर में ही पॉजिटिव ग्रोथ रही और यह वित्त वर्ष 2021 में 3.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी. करीब 14 साल बाद वित्त वर्ष 2021 में आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक देश के जीवीए (ग्रास वैल्यू एडेड) में इसकी हिस्सेदारी 20 फीसदी के ऊपर हो गई. चालू वित्त वर्ष 2022 में कृषि व अलाइड सेक्टर्स के 3.9 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है.

इससे आप समझ सकते हैं कि कृषि व अलाइड सेक्टर्स निवेश के लिए कितना बेहतर है. यहां इस सेक्टर के लिए शेयरों की सूची दी जा रही है और इनके मौजूदा भाव व पिछले एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे व निचले स्तर की भी डिटेल्स दी जा रही है. कृषि व अलाइड सेक्टर्स में खाद व कृषि यंत्री की बिक्री और चीनी से लेकर फल निर्यात की कंपनियां है.

Advertisment

Stock Tips: 46% मुनाफे का गोल्डेन चांस, गोदरेज ग्रुप की इस कंपनी पर एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

कृषि सेक्टर्स की लिस्टेड कंपनियां

स्टॉकमौजूदा शेयर भाव (रुपये)52 हफ्ते का ऊंचा स्तर (रुपये)52 हफ्ते का निचला स्तर (रुपये)
यूपीएल761.40864.75580.85
पीआई इंडस्ट्रीज2815.153,533.303,533.30
बेयर क्रापसाइंस4458.256,127.454,101.20
शारदा क्रॉपकेम554.55673.00274.00
कोरोमंडल इंटरनेशनल 848.55955.95709.55
सुमीटोमो केमिकल इंडिया406.45459.90268.40
डीसीएम श्रीराम 1065.901,249.95482.65
श्री रेणुका सूगर्स37.0037.009.00
बजाज हिंदुस्तान सूगर15.5524.755.20
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज323.25358.9080.60
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स418.95485.00207.30
नेशनल फर्टिलाइजर्स51.6573.7541.05
राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स79.8090.0066.45
गोदरेज एग्रोवट 476.85746.80458.00
गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स251.60265.45122.50
सुखजीत स्टार्ज एंड केमिकल्स 517.30530.00178.25
जीआरएम ओवरसीज571.95935.4077.63
एग्रो टेक फूड्स829.001,149.75750.10
चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स 102.05154.9076.00
मंगलम सीड्स84.70109.1063.05
फ्रेशट्रॉप फ्रूट्स105.90150.8076.00
17 मार्च को बीएसई पर बंद भाव

(इनपुट: आर्थिक सर्वे रिपोर्ट 2022, बीएसई)

Stock Market Agri Stocks Indian Agriculture