/financial-express-hindi/media/post_banners/3m3M337D1jJaJgq5MIke.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर धारक हैं तो आपके पास पैसा लगाने का एक और अच्छा मौका है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/z96ayhJ7yqM3RFcaheP0.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहले से शेयर धारक हैं तो आपके पास पैसा लगाने का एक और अच्छा मौका है. आरआईएल बोर्ड ने गुरूवार को राइट्स इश्यू लाए जाने को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से कंपनी ने देश में अबतक के सबसे बड़े राइट्स इश्यू का एलान किया है. इश्यू का साइज 53,125 करोड़ का होगा. यहां मौजूदा शेयरधारकों को करीब 16 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर बेचे जाएंगे. एक्सपर्ट इसे शेयर धारकों के लिए अच्छी डील मान रहे हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. जानते हैं राइट्स इश्यू के बारे में....
1257 रु भाव, 1:15 का अनुपात
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बोर्ड की मंजूरी के बाद राइट इश्यू लाने की भी घोषणा कर दी है. इश्यू का साइज 53,125 करोड़ का होगा. मौजूदा शेयर धारकों को 1:15 के अनुपात में यह राइट्स इश्यू जारी किए जाएंगे. यानी पहले से मौजूद 15 शेयरों पर 1 शेयर खरीदा जा सकता है. राइट्स इश्यू के लिए शेयर का भाव 1257 रुपये तय किया गया है. अभी शेयर का करंट प्राइस 1464 रुपये है. यानी मौजूदा भाव से करीब 207 रुपये या 16 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर जारी किए जाएंगे.
कर्ज खत्म करने में मिलेगी मदद
राइट्स इश्यू से आरआईएल ने 53125 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. इससे कंपनी को अपना कर्ज खत्म करने में मदद मिलेगी. इसके पहले हाल ही में फेसबुक के साथ भी 43 हजार करोउ़ से ज्यादा की डील हुई है. एनसीडी के जरिए 25 हजार करोड़ जुटाने को मंजूरी मिली है. वहीं सउदी अरामको भी आरआईएल में निवेश करने वाला है. इससे कंपनी को अपना कर्ज शून्य करने में मदद मिलेगी.
बता दें कि आरआईएल पर दिसंबर 2019 तक करीब 3 लाख करोड़ का कर्ज है. यह मार्च 2029 में 2.87 लाख करोड़ था. वहीं कंपनी पर दिसंबर 2019 तक नेट डेट करीब 1.53 लाख करोड़ के करीब है. पिछले साल मुकेश अंबानी ने अगस्त में आरआईएल के एजीएम में 18 महीनों के अंदर कंपनी को कर्जमुक्त करने की बात कही थी. इसके लिए कंपनी लगातार कोशिशों में लगी है.
निवेशकों के लिए अच्छा मौका
प्रभुदास लीलाधर के CEO PMS, अजय बोडके का कहना है कि निवेशकों को राइट इश्यू में भाग लेना चाहिए. कंपनी का मौजूदा डिजिटल, टेलिकॉम और रिटेल बिजनेस तेजी से ग्रोथ कर रहा है और आने वाले दिनों में और बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है. ऐसे में राइट्स इश्यू में हिस्सा लेकर शेयरधारक ग्रोथ का फायदा उठा सकते हैं. उनका कहना है कि आरआईएल का यह कदम मिड टर्म से लांग टर्म के लिए विभिन्न व्यवसायों की संभावनाओं के लिए प्रमोटर्स के विश्वास को दर्शाता है. इससे अल्पसंख्यक शेयरधारकों का भरोसा कंपनी के प्रति बढ़ेगा.
कंपनियां क्यों लाती हैं राइट्स इश्यू
शेयर बाजार में लिस्टेड कोई कंपनी पैसा जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लाती हैं. कई बार कंपनी कारोबार के विस्तार या किसी दूसरी कंपनी के अधिग्रहण के लिए भी इसके जरिए पैसा जुटाती हैं. कुछ कंपनियां अपना कर्ज कम करने या खत्म करने के लिए भी राइट्स इश्यू का सहारा लेती हैं.
कौन खरीद सकता है शेयर
राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी अपने शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है. यानी अगर आप पहले से आरआईएल के शेयरधारक हैं तभी आपको यह मौका मिलेगा. इसके लिए कंपनी ही अवधि तय करती है और इसी अवधि में आप शेयर खरीद सकते हैं.