scorecardresearch

Kotak Bank Stock: आज कोटक महिंद्रा बैंक सेंसेक्‍स 30 का टॉप लूजर, ब्रोकरेज क्‍यों दे रहे हैं शेयर पर Neutral रेटिंग

Kotak Mahindra Bank बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं लेकिन कॉरपोरेट क्रेडिट ग्रोथ कमजोर दिख रहा है. डिपॉजिट ग्रोथ भी अनुमान से कमजोर रहा है.

Kotak Mahindra Bank बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं लेकिन कॉरपोरेट क्रेडिट ग्रोथ कमजोर दिख रहा है. डिपॉजिट ग्रोथ भी अनुमान से कमजोर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Stocks

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आज गिरावट देखने को मिल रही है.

Kotak Mahindra Bank Stock Price: निजी लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर में आज गिरावट देखने को मिल रही है. आरज कारोबार में शेयर 2 फीसदी टूटकर 1890 रुपये पर आ गया, जबकि बीते शुक्रवार को तिमाही नतीजों के पहले शेयर 1938 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं लेकिन कॉरपोरेट क्रेडिट ग्रोथ कमजोर दिख रहा है. डिपॉजिट ग्रोथ भी अनुमान से कमजोर रहा है. इसी के चलते शेयर को लेकर कुछ सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं और आज निवेशक इसमें बिकवाली कर रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर को लेकर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और इसमें बहुत कम अपसाइड या गिरावट रहने का अनुमान जतायार है. कुछ ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की भी सलाह दी है.

Tax Free SIP: टैक्स फ्री एसआईपी का कैसे उठाएं फायदा, क्या हैं इसके नियम, निवेश के पहले समझ लें गणित

इन ब्रोकरेज ने शेयर पर दी Neutral रेटिंग

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने भी शेयर में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1860 रुपये का कमजोर टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का कॉरपोरेट लोन ग्रोथ कमजोर रही है. बैंक के लोन ग्रोथ और डिपॉजिट पर मॉनिटर किए जाने की जरूरत है. दोनों ही अनुमान से कमजोर हैं. शेयर का वैल्युएशन 2.7x FY25 P/BV पर है जो ज्यादा है. ऐसे में शेयर में कुछ कमजोरी आ सकती है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Kotak Mahindra Bank में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 2050 रुपये का टारगेट रखा है. शुक्रवार का बंद भाव 1938 रुपये देखें तो इसमें 6 फीसदी अपसाइड दिख सकता है. ब्रोकरेज का कहना है बैंक के लिए मार्च तिमाही हेल्दी रही है. हालांकि लोन ग्रोथ मॉडरेट रही है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम में मजबूती आई है और प्रोविजंस कंट्रोल में है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन का विस्तार हुआ है. फ्लोटिंग लोन के हायर मिक्स और एसेट मिक्स के बेहतर होने से शेयर का आउटलुक बेहतर हुआ है. एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है. GNPA/NNPA में कुछ गिरावट आई है. रीस्ट्रक्चर्ड बुक कंट्रोल में है यह कुल लोन का 0.22% है. बैंक ने एडिशनल कोविड रिलेटेड प्रोविजंस किए हैं. ब्रोकरेज ने FY24/25 के लिए अर्निंग अनुमान में 7%/3% बढ़ोतरी की है. वहीं अनुमान है कि FY25 तक RoA और RoE करीब 2.3% और 13.8% रह सकता है.

Wipro Share Buyback: विप्रो का सबसे बड़ा बायबैक ऑफर, क्या कमजोर आउटलुक के बीच 19% प्रीमियम पर बेच दें शेयर

ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने भी शेयर में Neutral रेटिंग दी है और 2070 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की आपरेटिंग कंडीशन बेहतर हाल में है. बेहतर नेट इंटरेस्ट इनकम और लोअर आपरेशनल एक्सपेंस के चलते बैंक की नेट इनकम बेहतर रही है. ओवरआल वित्त वर्ष 2023 में बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा है.

2 ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह

हालांकि ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में Buy रेटिंग दी है और टारगेट 2513 रुपये का दिया है. वहीं जेफरीज ने भी Buy रेटिंग देते हुए 2400 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का मार्जिन घटकर 5 फीसदी रहा है, हालांकि मैनेजमेंट इसे बेहतर करने में सक्षम है. बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर है, डिजिटल पर फोकस बढ़ रहा है. सब्सिडियरीज की अर्निंग कमजोर रहना एक चिंता वाली बात है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Banking Sector Banking Stocks Kotak Mahindra Bank