/financial-express-hindi/media/post_banners/IQSUfsrOeOS7RjrzvkLf.jpg)
Kotak Mahindra Bank Q2: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़ गया है.
Kotak mahindra Bank Q2: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान बैंक को 2184 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. नेट इंटरेस्ट इनकम और अदर इनकम बढ़ने और प्रोविजनिंग में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,724 करोड़ रुपए रहा था. दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़ी है, वहीं एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ. बेंक की प्रोविजनिंग में भी कमी आई है.
3,913.2 करोड़ की आय
दूसरी तिमाही में कोटक बैंक की ब्याज आय में 16.8 फीसदी इजाफा हुआ है. दूसरी तिमाही में बेंक की ब्याज आय 3,913.2 करोड़ रुपए रही है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,349.6 करोड़ रुपए रही थी.
प्रोविजनिंग में कमी
तिमाही आधार पर बैंक की प्रोविजनिंग 962 करोड़ रुपए से घटकर 368.6 करोड़ रुपए रही है. Q2 में 30 सितंबर तक बैंक की कोविड-19 प्रोविजनिंग 1279 करोड़ रुपए रही है.
लोन बुक में आई कमी
लोन बुक में दूसरी तिमाही के दौरान 4 फीसदी की कमी आई है. यह दूसरी तिमाही में 2.04 लाख करोड़ रुपये रही है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.61 फीसदी सेकी डिपॉजिट में सालाना आधार पर 12.2 फीसदी ग्रोथ रही है और दूसरी तिमाही के दौरान 2.61 लाख करोउ़ का डिपॉजिट रहा है.
एसेट क्वालिटी में सुधार
दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA पिछली तिमाही के 2.70 फीसदी से घटकर 2.55 फीसदी रही है. वहीं, नेट NPA पिछली तिमाही के 0.87 फीसदी से घटकर 0.64 फीसदी रहा है. दूसरी तिमाह में बैंक के नए NPA (Slippages) पिछली तिमाही के 796 करोड़ रुपए से घटकर 264 रुपए रहे हैं.
रुपए में देखें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का नेट NPA 1,777.1 करोड़ रुपए से घटकर 1,303.8 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, ग्रॉस NPA 5,619.3 करोड़ रुपए से घटकर 5,336 करोड़ रुपए रहा है.