/financial-express-hindi/media/post_banners/d9lWPCaH6pZz34h7R9oV.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9AtOIgnpbOFjV9JAPwvl.jpg)
कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा मार्च तिमाही में 10 फीसदी घट गया है. बैंक को चौथी तिमाही में 1267 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1407.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं कंसो मुनाफा 6.5 फीसदी घटकर 2,038.3 के मुकाबले 1,905.2 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान सालाना आधार पर प्रोविजनिंग 6 गुना बढ़ गई है. हालांकि ग्रॉस एनपीए में कमी आई है.
प्रोविजनिंग 6 गुना बढ़ी
चौथी तिमाही में कोटक बैंक की प्रोविजनिंग तिमाही आधार पर 444 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,047.5 करोड़ रुपये रही है. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 171.3 करोड़ रुपये रही थी. यानी सालाना आधार पर प्रोविजनिंग में 6 गुना बढ़ोत्तरी हुई है.
तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.69 फीसदी से बढ़कर 4.72 फीसदी रही है. वहीं सालाना आधार पर बैंक की लोन ग्रोथ 7 फीसदी पर रही है. उदय कोटक दोबारा MD & CEO नियुक्त हुए हैं.
ब्याज आय 3560 करोड़
वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कोटक बैंक की स्टैंडअलोन ब्याज आय 17.2 फीसदी बढ़कर 3,559.7 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले की समान तिमाही में ब्याज आय 3,036.5 करोड़ रुपये रही थी. वहीं बैंक की कंसो ब्याज आय 16.5 फीसदी बढ़कर 4,633.2 करोड़ रुपये रही है. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,977.3 करोड़ रुपये रही थी.
ग्रॉस NPA घटा
तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 2.46 फीसदी से घटकर 2.25 फीसदी रहा है. जबकि नेट NPA 0.89 फीसदी के मुकाबले 0.71 फीसदी पर आ गया है. रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 5,413.2 करोड़ रुपये से घटकर 5,027 करोड़ रुपये रहा है, जबकि नेट NPA 1925.1 करोड़ रुपये से घटकर 1,558 करोड़ रुपये हुआ है.