scorecardresearch

Kotak महिंद्रा बैंक का मुनाफा 33% बढ़कर 1682 करोड़ रहा, एसेट क्वालिटी में सुधार; शेयर लुढ़का

Kotak Mahindra Bank Q4: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 33 फीसदी बढ़ गया है.

Kotak Mahindra Bank Q4: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 33 फीसदी बढ़ गया है.

author-image
FE Online
New Update
The CASA ratio as on September 30, 2021, stood at 60.6%, up from 57.1% as on September 30, 2020.

The CASA ratio as on September 30, 2021, stood at 60.6%, up from 57.1% as on September 30, 2020.

Kotak Mahindra Bank Q4: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 33 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान बैंक को 1682 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1267 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कोटक महिंद्रा बैंक की फी इनकम बढ़ने से मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि बैंक का मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है. इसी वजह से तिमाही नतीजों के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली है और यह 3 फीसदी तक कमजोर होकर 1685 रुपये पर आ गया. शुक्रवार को बैंक का शेयर 1748 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने अपने शेयर धारकों के लिए 0.90 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का एलान भी किया है.

नेट इंटरेस्ट मार्जिन घटा

31 मार्च 2020 को समाप्त हुई तिमाही में कोटक महींद्रा बैंक की ब्याज आय 3,843 करोड़ रुपये पर रही है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,559.6 करोड़ रुपए पर रही थी. चौथी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछली तिमाही के 4.51 फीसदी से घटकर 4.39 फीसदी पर आ गया है. इस अवधि में बैंक की स्टैंडअलोन NII 3560 करोड़ से बढ़कर 3843 करोड़ रुपये रहा है.

एसेट क्वालिटी में सुधार

Advertisment

चौथी तिमाही में कोटक बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर सुधरकर 3.25 फीसदी रहा है, जो इसके पहले तिमाही में 3.27 फीसदी रहा था. वहीं नेट NPA मार्च तिमाही में 1.21 फीसदी पर आ गया है, जो दिसंबर तिमाही में 1.24 फीसदी रहा था. रुपए में देखें तो नेट NPA 2705 करोड़ रुपए और ग्रॉस NPA 7426 करोड़ रुपए रहा है.

एडवांस और डिपाजिट

मार्च तिमाही में कोटक बैंक का कुल एडवांस बढ़कर 2.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 2.29 लाख करोड़ रुपये रहा था. होम लोन में सालाला आधार पर 13 फीसदी की ग्रोथ रही है. माच के अंत तक यह 54,749 करोड़ रुपये हो गया. मार्च तिमाही में बेंक का कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान डिपॉजिट बढ़कर 2.8 लाख करोड़ रुपये रहा है. लो कास्ट करंट और सेविंग्स अकाउंट डिपाजिट की इसमें 60.4 फीसदी हिस्सेदारी रही है. लो कास्ट करंट और सेविंग्स अकाउंट डिपाजिट में सालाना आधार पर 56.2 फीसदी की ग्रोथ रही है.

Kotak Mahindra Bank