/financial-express-hindi/media/post_banners/fNNYkq4qHXgJOWaTiPYr.jpg)
Kotak Mahindra Bank के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. (image: pixabay)
Kotak Mahindra Bank Stock Price: निजी सेक्टर के Kotak Mahindra Bank के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज 2 फीसदी मजबूती के साथ 1814 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. जबकि बुधवार को यह 1776 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने बुधवार को मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं जो दमदार रहे हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 65 फीसदी बढ़ गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 18 फीसदी ग्रोथ हासिल हुई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश दिख रहे हैं. उनका कहना है कि मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी मजबूत रहा. हालांकि CASA ग्रोथ में सुधार की जरूरत है.
रेट हाइक साइकिल का मिलेगा बेनेफिट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Kotak Mahindra Bank ने मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. आपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत रही, वहीं ब्रॉड बैंड लोन ग्रोथ भी बेहतर दिखी है. NIM में भी तिमाही आधार पर हल्का सुधार देखने को मिला. CASA रेश्यो 61 फीसदी (इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा) रहा है. आरबीआई ने बुधवार को इमरजेंसी मीटिंग के बाद ब्याज दरों में इजाफा किया है. Kotak Mahindra Bank इस रेट हाइक साइकिल का पूरा बेनेफिट लेने के लिए अच्छी पोजिशन में है. बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है, GNPA/NNPA में कमी आई है. PCR में भी सुधार देखने को मिला है. जबकि रीस्ट्रक्चर्ड बुक अंडर कंट्रोल कुल लोन का 0.44 फीसदी है.
बैंक ने एडिशनल कोविड 19 रिलेटेड प्रोविजंस किए हैं. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24 के दौरान बैंक का अर्निंग CAGR 15 फीसदी रह सकता है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट 2000 रुपये का दिया है और रेटिंग न्यूट्रल दी है. करंट प्राइस 1777 रुपये के लिहाज से इसमें 13 फीसदी तेजी आ सकती है.
आगे मजबूत ग्रोथ की है उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Kotak Mahindra Bank के शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 2600 रुपये का दिया है. यानी करंट प्राइस से इसमें 46 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हायर अदर इनकम के चलते बैंक का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है. एसेट क्वालिटी बेहद शानदार है और नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी बेहतर हुआ है. हालांकि कासा ग्रोथ में सुधार की जरूरत है.
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी शेयर में निवेश की सलाह दी है और 2200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन मजबूत रहा है. एसेट क्वालिटी लगातार सुधर रही है. लोन ग्रोथ भी बेहतर है. ब्रोकरेज के अनुसार बैंक आगे 20 फीसदी CAGR से ग्रोथ हासिल कर सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)