scorecardresearch

कोटक महिंद्रा बैंक: उदय कोटक सहित प्रमोटर्स की घटेगी हिस्सेदारी, RBI की मंजूरी

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक आगे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटाएगा.

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक आगे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटाएगा.

author-image
PTI
New Update
kotak mahindra bank, Uday Kotak, kotak bank to cut promoters stake including uday kotak, RBI gives nod to kotak bank on trim promoters stake, कोटक महिंद्रा बैंक, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक आगे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटाएगा. रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

kotak mahindra bank, Uday Kotak, kotak bank to cut promoters stake including uday kotak, RBI gives nod to kotak bank on trim promoters stake, कोटक महिंद्रा बैंक, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक आगे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटाएगा. रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

Kotak Mahindra Bank: निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक आगे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटाएगा. रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी कि रिजर्व बैंक ने बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम कर 26 फीसदी को अपनी अंतिम मंजूरी दी है. इससे पहले, बैंक ने 30 जनवरी को कहा था कि आरबीआई ने नियामक की अंतिम मंजूरी की तारीख से 6 महीने के अंदर प्रवर्तक की हिस्सेदारी घटाकर चुकता शेयर पूंजी का 26 फीसदी करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

Advertisment

बता दें कि आरबीआई ने बैंक से प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम कर 31 मार्च 2018 तक चुकता शेयर पूंजी का 20 फीसदी और 31 मार्च 2020 तक 15 फीसदी करने को कहा था. कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रिजर्व बैंक ने 18 फरवरी 2020 को पत्र के जरिये प्रवर्तक की बैंक में हिस्सेदारी कम करने को मंजूरी दे दी है. बैंक ने यह भी कहा कि वह प्रवर्तक की हिस्सेदारी कम करने के संदर्भ में आरबीआई के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में दायर मामले को वापस ले रहा है.

उदय कोटक भी हैं प्रमोटर

अभी बैंक में फिलहाल प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 29.96 फीसदी है. कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी उदय कोटक प्रवर्तक भी हैं. उल्लेखनीय है कि अगस्त 2018 में बैंक ने प्रवर्तक की हिस्सेदारी कम कर 19.70 फीसदी करने के लिये तरजीही शेयर जारी करने का प्रस्ताव किया था जिसे आरबीआई ने खारिज कर दिया. उसके बाद बैंक ने आरबीआई के फैसले को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी.

2003 में मिला था बैंक लाइसेंस

आरबीआई के बैंक लाइसेंस नियम के अनुसार निजी बैंक के प्रमोटर्स को 3 साल में अपनी हिस्सेदारी 40 फीसदी, 10 साल में 20 फीसदी और 15 साल में 15 फीसदी करने की जरूरत है. कोटक महिंद्रा समूह की वित्तीय इकाई कोटक महिंद्रा फाइनेंस को 2003 में आरबीआई से बैंक लाइसेंस मिला. वह बैंक में तब्दील होने वाली पहली एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) बनी.

Rbi Kotak Mahindra Bank