scorecardresearch

Kotak Mahindra FY23Q4: नेट प्रॉफिट 14.29% बढ़कर 4,566 करोड़ रुपये रहा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार

Kotak Mahindra FY23Q4: बैंक का नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट (Net Consolidated Profit) मार्च 2023 की चौथी तिमाही में 14.29 फीसदी बढ़कर 4,566 करोड़ रुपये हो गया है.

Kotak Mahindra FY23Q4: बैंक का नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट (Net Consolidated Profit) मार्च 2023 की चौथी तिमाही में 14.29 फीसदी बढ़कर 4,566 करोड़ रुपये हो गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
kotak mahindra

Kotak Mahindra FY23Q4: बैंक ने इस बात की जानकारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.

Kotak mahindra FY23Q4: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट (Net Consolidated Profit) चौथी तिमाही में 14.29 फीसदी बढ़कर 4,566 करोड़ रुपये हो गया है. जनवरी-मार्च 2023 की अवधि के लिए निजी क्षेत्र के बड़े लेंडर्स में एक, कोटक महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट (Standalone Net Profit) बढ़कर 3,496 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 2,767 करोड़ रुपये था. बैंक ने इस बात की जानकारी अपने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.

एसेट क्वालिटी में भी सुधार

पूरे वित्त वर्ष-23 के लिए, बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़कर 14,925 करोड़ रुपये हो गया. इसकी नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी 5.75 फीसदी बढ़कर, 4,521 करोड़ रुपये की तुलना में 6,103 करोड़ रुपये पर आ गई है. बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा है. बैंक के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट रेश्यो भी एक साल पहले की अवधि की तुलना में 2.34 फीसदी से 1.78 फीसदी पर आ गया है.

Advertisment

Wipro Share Buyback: विप्रो का सबसे बड़ा बायबैक ऑफर, क्या कमजोर आउटलुक के बीच 19% प्रीमियम पर बेच दें शेयर

ऑपरेटिंग एक्सपेंस बढ़ा

कोटक महिंद्रा बैंक की कुल डिपॉजिट्स भी वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल 16.5 फीसदी बढ़कर 3.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह, बैंक के कुल एडवान्सेस में साल-दर-साल 18 फीसदी की वृद्धि देखी गई और Q4FY22 में 2.71 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर Q4 FY23 में 3.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक का परिचालन खर्च (operating expense) भी साल-दर-साल 26 फीसदी बढ़कर 3,641 करोड़ रुपये हो गया है.

Kotak Mahindra Bank