/financial-express-hindi/media/post_banners/IoLSjUtEGNTVIuK7P3r4.jpg)
Kotak Mahindra Q1 Result: कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम 33 फीसदी बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गई. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Kotak Mahindra Q1 Result: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक में से एक का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 67 फीसदी बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये हो गया. कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. बैंक ने अपने एक बयान में कहा, कंसोलिडेटेड लेवल पर प्रॉफिट जिसमें ब्रोकरेज/आई-बैंकिंग, एआरसी और इंश्योरेंस बिजनेस बीमा बिजनेस भी 51 फीसदी बढ़कर 4,150 करोड़ रुपये हो गया.
Kotak Mahindra Bank: नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 33 फीसदी बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि ईटी नाऊ पोल में 6200 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था. फीस और सर्विस इनकम 20 फीसदी बढ़कर 1,827 करोड़ रुपये हो गई और कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (capital adequacy ratio) 49 फीसदी रहा. इसके अलावा ग्रॉस एनपीए 2.24 फीसदी से घटकर 1.77 फीसदी हो गया. बैंक का नेट एनपीए 0.62 फीसदी से गिरकर 0.40 फीसदी हो गया और प्रोविजन कवरेज रेशियो 78 फीसदी हो गया.