scorecardresearch

IPO: क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज का प्राइस बैंड 680-715 रु प्रति शेयर तय, 14 मार्च को खुलेगा 300 करोड़ का आईपीओ

Krystal Integrated Services IPO Size: कंपनी आईपीओ के जरिए 175 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 18 लाख शेयर बेचेंगे.

Krystal Integrated Services IPO Size: कंपनी आईपीओ के जरिए 175 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 18 लाख शेयर बेचेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
JNK India List With High Premium

Krystal Integrated Price Band: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

New IPO: फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services) का आईपीओ इस हफ्ते 14 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस इश्यू में 16 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 300 करोड़ रुपये का है. कंपनी आईपीओ के जरिए 175 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 18 लाख शेयर बेचेंगे. 21 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

कंपनी इस आईपीओ से जुटाए जाने वाली रकम में से 10 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए, 10 करोड़ रुपये नई मशीनरी की खरीद के लिए और 100 करोड़ रुपये अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के लिए खर्च करेगी. वहीं बची राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Advertisment

किसके लिए कितना रिजर्व

इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. 

क्या है कंपनी का बिजनेस

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड फैसलिटीज मैनेजमेंट कंपनी है जो हेल्थकेयर, हाउसकीपिंग, गार्डनिंग, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विसेस, वेस्ट मैनेजमेंट और पेस्ट कंट्रोल सहित कई अन्य सर्विस प्रोवाइड करती है. क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के क्लाइंट की बात करें तो रेलवे और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैं. 31 मार्च 2023 तक, कंपनी 134 हॉस्पिटल, 224 स्कूलों, 2 एयरपोर्ट, 4 रेलवे स्टेशनों और 10 मेट्रो स्टेशनों सर्विस दे रही है. साथ ही कुछ ट्रेनों में ट्रेनों पर कैटरिंग की भी पेशकश की है.

कंपनी के फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2021 तक कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 474.30 करोड़, 464.89 करोड़ और 16.82 करोड़ था. यह वित्त वर्ष 2022 में 554.86 करोड़, 527.76 करोड़ और 26.28 करोड़ हो गया. जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 710.97 करोड़, 671.94 करोड़ और 38.44 करोड़ रहा. वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों में रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 455.67 करोड़, 430.16 करोड़ और 20.59 करोड़ रहा है.

New IPO Krystal Integrated Services