scorecardresearch

KSE 100 : भारत के खौफ से पाकिस्तान के शेयर बाजार में हड़कंप, 7000 अंक टूटने के बाद एक घंटे बंद करना पड़ा कारोबार

Karachi Stock Exchange : कराची के आस पास भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद आज पाकिस्तान के शेयर बाजार में 6% से अधिक गिरावट आई. भारी गिरावट के बीच एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया.

Karachi Stock Exchange : कराची के आस पास भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद आज पाकिस्तान के शेयर बाजार में 6% से अधिक गिरावट आई. भारी गिरावट के बीच एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
KSE100, Karachi Stock Exchange, pakistan stock market

India Pak Tension : पाकिस्तान सरकार ने गुरूवार से कीमती धातुओं, आभूषणों और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है. (Pixabay)

Karachi Stock Exchange Crash Today : कराची के आस पास भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद आज गुरूवार 8 मई 2025 को पाकिस्तान के शेयर बाजार में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. वहीं भारी गिरावट के बीच एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया. हालांकि ये अफवाहें निराधार थीं, लेकिन केएसई 100 इंडेक्स कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 फीसदी गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया.

एकेडी सिक्योरिटीज की फातिमा बुचा ने पुष्टि की कि स्थिति थोड़ी शांत हो गई है, जिसके बाद कारोबार बहाल हुआ. उन्होंने कहा कि लेकिन स्थिति और भी खराब हो सकती है क्योंकि जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण निवेशक घबरा रहे हैं. कोई भी निश्चित नहीं है कि क्या होगा और पाकिस्तान भारत की आक्रामकता का जवाब कैसे देगा और देगा भी या नहीं.

किन सेक्टर में ज्यादा गिरावट 

Advertisment

इंडेक्स में गिरावट का मुख्य कारण सीमेंट, ऊर्जा, बैंक और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख शेयरों में निगेटिव ट्रेंड था, जिसने सामूहिक रूप से इंडेक्स को नीचे खींच दिया. इस बीच, सरकार ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर रखने के लिए कदम उठाए हैं. सरकार ने गुरूवार से कीमती धातुओं, आभूषणों और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है. यह अस्थायी प्रतिबंध वाणिज्य मंत्रालय के आदेश द्वारा लगाया गया था, जिसमें 2013 के एसआरओ 760 को निलंबित कर दिया गया था, जो कीमती धातुओं के व्यापार को नियंत्रित करता है. 

डॉलर के आउटफ्लो पर बारीकी से नजर

यह प्रतिबंध धातुओं के प्रवाह को सीमित करने की संभावित रणनीति के रूप में भारत के साथ हाल ही में हुए गतिरोध से जुड़ा है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने भी अनौपचारिक रूप से अंतर-बैंक और खुले बाजारों में सभी मुद्रा कारोबारियों को डॉलर के आउटफ्लो पर बारीकी से नजर रखने की सलाह दी है, क्योंकि बढ़ते संघर्ष से डॉलर की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है.

भारत के शेयर बाजारों का हाल

भारत-पाक टेंशन का असर घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) पर मामूली रूप से दिख रहा हैऋ जबसे भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है, इस दौरान भारतीय शेयर बाज़ार लचीले बने रहे, पड़ोसी देश के साथ बढ़ते तनाव के बावजूद बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज ज्यादातर समय फ्लैट कारोबार करते दिखे. हालांकि कारोबार के अंत में पूरी तरह से जंग की आशंका के चलते सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा टूटकर क्लोज हुआ.

Stock Market