/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/gKtqA31Kh79YM81AllV1.jpg)
Landmark Cars का आईपीओ आज यानी 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है.
Landmark Cars IPO: ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) का IPO आज यानी 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 15 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. इश्यू का साइज 552 करोड़ रुपये है, जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 402 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. अगर आप इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले हर पॉजिटिव और रिस्क समझ लें.
OFS रूट के जरिए शेयर बेचने वालों में TPG ग्रोथ II SF PTE लिमिटेड, संजय करसनदास ठक्कर HUF, आस्था लिमिटेड और गरिमा मिश्रा शामिल हैं. आईपीओ के ज़रिए मिलने वाली आय में से 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. वहीं, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा.
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, ICICI Bank, Biocon जैसे शेयर, इंट्राडे में कराएंगे कमाई
क्या हैं कंपनी के साथ रिस्क
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी के LMC बिजनेस का बड़ा हिस्सा गुजरात और महाराष्ट्र तक सीमित है. सर्विसेज और रिपेयर वर्टिकल से आने वाले मार्जिन पर LMC के OEM सप्लायर्स द्वारा सेट प्राइसिंग गाइडलाइंस का असर हो सकता है. सेक्टर में प्रतियोगिता बढ़ रही है. सीजनेलिटी का भी असर होगा.
Short Term Investment: इन 4 शेयरों में आया ब्रेकआउट, अब 1 महीने में दे सकते हैं बेहतर रिटर्न
वैल्युएशन और फाइनेंशियल
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार FY20-22 के दौरान LMC की सेल्स 15.8 फीसदी CAGR से बढ़ी है. कंपनी अब मुनाफे में दिख रही है. FY22 में PAT 66 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन प्रोफाइल में सुधार हुआ है. यह FY20 में 3 फीसदी के मुकाबले 6 फीसदी रहा. FY22 में RoE, RoCE 27% और 15% रहा. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से यह 28x P/E as of FY22 पर वैल्यूड है. हालांकि ब्रोकरेज ने इस इश्यू के लिए कोई रेटिंग नहीं दी है.
कम से कम कितना निवेश
Landmark Cars आईपीओ का लॉट साइज 29 शेयर है. एक लॉट खरीदना जरूरी है. वहीं एक रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है. इस लिहाज से इसमें कम से कम 14674 रुपये और अधिकतम 190,762 रुपये निवेश किया जा सकता है.
किसके लिए कितना रिजर्व
इश्यू का आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है. एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और कंपनी के इक्विटी शेयर 23 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग
Landmark Cars के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 20 दिसंबर को हो सकता है. वहीं इसकर 23 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी.
क्या करती है कंपनी
TPG बैक्ड लैंडमार्क कार्स मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, फाक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप के साथ भारत में एक प्रमुख प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस है. लैंडमार्क कार की ऑटोमोटिव रिटेल वैल्यू चेन में मौजूदगी है, जिसमें नए वाहनों की बिक्री, बिक्री के बाद सर्विस और रिपेयर, स्पेयर पार्ट्स, लुब्रिकेंट्स और एसेसरीज, व यात्री वाहनों की बिक्री शामिल है.