scorecardresearch

Larsen & Toubro: Larsen & Toubro के शेयर ने 24 साल में 150 गुना बढ़ाया पैसा, निवेशकों को मिला 15000% रिटर्न

Larsen & Toubro Stocks: एलएंडटी ग्रुप का कारोबार 1999 के बाद से 20 गुना बढ़कर लगभग 1.83 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि 1999 के बाद से शेयर की कीमत 15,000 फीसदी बढ़ी है.

Larsen & Toubro Stocks: एलएंडटी ग्रुप का कारोबार 1999 के बाद से 20 गुना बढ़कर लगभग 1.83 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि 1999 के बाद से शेयर की कीमत 15,000 फीसदी बढ़ी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Larsen & Toubro

L&T; Group: 1999 से 2023 के बीच लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप का रेवेन्‍यू 5000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,83,000 करोड़ रुपये हो गया. (file image)

Larsen & Toubro Group: लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ग्रुप का कारोबार 1999 के बाद से 20 गुना बढ़कर लगभग 1.83 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि ग्रुप का मुनाफा इस दौरान 45 गुना बढ़ गया है. वहीं 1999 के बाद से शेयर की कीमत 15,000 फीसदी बढ़ी है. एलएंडटी के चेयरमैन एएम नाइक ने एनुअल जनरल मीटिंग में इस बात की जानकारी दी है. साल 1999 में ग्रुप ने आईटी और फाइनेंशियल सर्विसेज में विविधता लाते हुए अपने प्रमुख इंजीनियरिंग बिजनेस के लिए ग्‍लोबल मार्केट में भी प्रवेश किया. इसी साल नाइक ने कंपनी की बागडोर संभाली थी.

रेवेन्‍यू 5000 करोड़ से 1.83 लाख करोड़

1999 से 2023 के बीच लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप का रेवेन्‍यू 5000 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,83,000 करोड़ रुपये हो गया. यानी ग्रुप की कमाई में करीब 20 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली. नाइक के अनुसार, कंपनी ने बहुत हद तक अपने दम पर यह उपलब्धि हासिल की. इसी अवधि के दौरान, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी करीब 4000 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 3,72,000 करोड़ रुपये हो गया. जो कि करीब 20 फीसदी CAGR की ग्रोथ है. इस दौरान शेयर की कीमत 15,000 फीसदी बढ़ गई. 1999 में Larsen & Toubro का शेयर 18 रुपये के करीब था, जो आज बढ़कर 2662 रुपये के करीब पहुंच गया.

Advertisment

MF Investment: जुलाई 2023 में लिक्विड फंड्स रहे स्टार परफॉर्मर, लार्जकैप में प्रॉफिट बुकिंग जारी, नए इन्वेस्टर्स कैसे बनाएं SIP स्ट्रैटेजी

शेयर में अभी और आएगी तेजी

Larsen & Toubro पर ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में BUY की सलाह देते हुए 2834 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार L&T का 1QFY24 PAT 2490 करोड़ रहा जो अनुमान से बेहतर है. हायर रेवेन्‍यू और हायर अदर इनकम के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. P&M बिजनेस EBITDA मार्जिन 7.5% रहा जो अनुमान 8.5% की तुलना में कम है. लेकिन L&T को FY24 के लिए अपनी गाइडेंस 9 फीसदी को लेकर भरोसा है. कंपनी का ऑर्डरबुक मजबूत है और यह सालाना आधार पर 57% बढ़कर 65500 करोड़ रुपये रहा है. कुल ऑर्डरबुक बढ़कर 4.1 लाख करोड़ हो गया है. NWC रेवेन्‍यू का 17 फीसदी पर बना हुआ है. L&T ने 6 रुपये का स्‍पेशल डिविडेंड भी दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि P&M बिजनेस के लिए FY23-25 के दौरान 27% EPS CAGR देखने को मिल सकता है.

नाइक ने कहा कि एलएंडटी में टॉप पोजिशन पर रहने के बाद यह उनकी 25वीं एजीएम थी. साल 1965 में जूनियर इंजीनियर के रूप में शामिल होने के बाद एलएंडटी में 58 साल बिताने वाले नाइक ने कहा, यह आखिरी अवसर है जब मुझे कार्यवाही की अध्यक्षता करने का सौभाग्य मिला है. आगामी 30 सितंबर से वह मानद चेयरमैन बन जाएंगे और 14 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इंजीनियरिंग दिग्गज के सबसे बड़े शेयरधारक एलएंडटी एम्प्लॉइज ट्रस्ट के चेयरमैन भी होंगे.

Larsen Toubro Stock Market Investment