scorecardresearch

Latent View Analytics IPO: अगले हफ्ते खुलेगा 600 करोड़ का आईपीओ, कंपनी ने यह प्राइस बैंड किया है तय

Latent View Analytics IPO: डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी लैटेंट व्यू एनालिटिक्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है. कंपनी ने 600 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है.

Latent View Analytics IPO: डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी लैटेंट व्यू एनालिटिक्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है. कंपनी ने 600 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है.

author-image
FE Online
New Update
Latent View Analytics IPO to open on Nov 10 price band set check here all the details

लैटेंट व्यू एनालिटिक्स आईपीओ 10-12 नवंबर तक तीन दिनों तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

Latent View Analytics IPO: डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी लैटेंट व्यू एनालिटिक्स का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है. कंपनी ने 600 करोड़ के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. यह आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा और निवेशक इसमें 190-197 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे. यह आईपीओ तीन दिनों तक खुला रहेगा और निवेशक इसमें 12 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा.

Delhivery IPO: डिलीवरी कंपनी ला रही 7400 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर्स

Advertisment

Latent View Analytics IPO की खास बातें

  • लैटेंट व्यू एनालिटिक्स आईपीओ 10-12 नवंबर तक तीन दिनों तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
  • 600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि शेष 126 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के प्रमोटर और वर्तमान शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री करेंगे. ओएफएस के तहत प्रमोटर अडुगुडी विश्वनाथन वेंकटरमन 60.14 करोड़ रुपये, शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ और गोपीनाथ कोटीस्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे.

New IPO : Go Fashion, CMS Infosystem और Tega Industries लाएगी आईपीओ, सेबी ने दी ड्राफ्ट पेपर को मंजूरी

  • इस इश्यू के तहत नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी की इनऑर्गेनिक ग्रोथ, कंपनी के सब्सिडियरी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. इसके अलावा इसका इस्तेमाल लैटेंट व्यू एनालिटिक्स की सब्सिडियरी में निवेश के लिए किया जाएगा ताकि वे भविष्य में अपनी ग्रोथ के लिए इसका उपयोग कर सकें. इस पूंजी का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
  • इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.
  • इस इश्यू के लिए एक्सि कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और हैटोंग सिक्योरिटीज इंडिया बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
  • इश्यू के लिए लिंक इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • लैटेंट व्यू एनालिटिक्स डेटा व एनालिटिक्स कंसल्टिंग से लेकर बिजनस एनालिटिक्स व इनसाइट्स, एडवांस प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स, डेटा इंजीनियरिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती है.
  • यह तकनीक, बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विसेज व इंश्योरेंस), सीपीजी (कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स) व रिटेल, इंडस्ट्रियल्स और अन्य इंडस्ट्रीज की ब्लू चिप कंपनियों को सर्विसेज मुहैया करती है.

OLA Becomes Profitable : OLA के लिए खुशखबरी; आईपीओ से पहले कंपनी मुनाफे में आई, शुरू होने के दस साल बाद कमाया लाभ

  • यह कंपनी पिछले तीन वित्त वर्षों में फॉर्च्यून 500 की 30 से अधिक कंपनियों के साथ काम कर चुकी है.
  • यह कंपनी अमेरिका, यूरोप (नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन) और एशिया (सिंगापुर) में अपने सब्सिडियरीज के जरिए क्लाइंट्स को सेवाएं उपलब्ध कराती है. इसके सेल्स ऑफिस सैन जोस, लंदन और सिंगापुर में स्थित हैं.
  • कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) पिछले तीन वर्षों में लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2019 में इसे 59.67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2020 में उसे 72.84 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 में 91.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
Ipo