/financial-express-hindi/media/post_banners/R8c4gTcbL4g8v3x4KViS.jpg)
फॉर्च्यून ब्रांड नाम से खाने का तेल समेत कई फूड प्रोडक्ट बेचने वाली दिग्गज कंपनी अडाणी विल्मर के आईपीओ के तहत निवेशक 218-230 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे. (Image- https://www.fortunefoods.com/)
Adani Wilmar IPO: फॉर्च्यून (Fortune) ब्रांड के नाम से खाने का तेल समेत कई फूड प्रोडक्ट बेचने वाली दिग्गज कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है. निवेशक 3600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 218-230 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे. सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ 27-31 जनवरी तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 जनवरी को खुलेगा. पहले कंपनी 4500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही थी लेकिन अब इसका आकार घटाकर 3600 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
लिस्टिंग के बाद यह घरेलू मार्केट में लिस्ट होने वाली अडाणी ग्रुप की सातवीं कंपनी हो जाएगी. अभी अडाणी ग्रुप की छह कंपनियां अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडाणी पॉवर (Adani Power), अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) लिस्टेड हैं.
Adani Wilmar IPO की डिटेल्स
- अडाणी विल्मर के 3600 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी.
- यह आईपीओ 27-31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
- 218-230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
- लॉट साइज 65 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,950 रुपये का निवेश करना होगा.
- प्रति शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है.
- कंपनी के कर्मियों को 21 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
- इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित किया गया है.
- शेयरों का अलॉटमेंट 3 फरवरी को फाइनल हो सकता है और 8 फरवरी को लिस्टिंग तय है.
- इश्यू के लिए रनिंग लीड मैनेजर्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, बीएनपी पारिबास, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज और क्रेडिट सुइस हैं.
- नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज चुकता करने और अधिग्रहण व निवेश के लिए किया जाएगा.
इस तिमाही सरकारी खर्च में होगी बढ़ोतरी, केंद्रीय मंत्रालयों-विभागों को मिली बड़ी मंजूरी
कंपनी के बारे में डिटेल्स
- अडाणी विल्मर अहमदाबाद की अडाणी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर हैं जिसमें दोनों ही ग्रुप की आधी-आधी हिस्सेदारी है.
- यह एक एफएमसीजी फूड कंपनी है जो खाने का तेल, गेहूं का आटा, चावल, दाल और चीनी जैसी रसोई के सामानों की बिक्री करती है. इसके अलावा ओलियोकेमिकल्स, कैस्टर ऑयल व इसके डेरिवेटिव्स और डी-ऑयल्ड केक्स जैसे इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स की भी बिक्री करती है.
- दिग्गज फूड एफएमसीजी कंपनी अडाणी विल्मर की योजना फूड स्पेस में आक्रामक तरीके से अपनी स्थिति मजबूत करने की है. कंपनी फूड्स, स्टेपल्स और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट कैटेगरी की कंपनियों का अधिग्रहण कर सकती है.
- कंपनी देश के 10 राज्यों में प्लांट्स ऑपरेट करती है और इसमें 10 क्रशिंग यूनिट्स व 19 रिफाइनरीज हैं. इसके अलावा 30 सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी लीज पर 36 टोलिंग यूनिट्स का प्रोयग कर रही है ताकि मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाया जा सके.
- सितंबर 2021 तिमाही कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के देश भर में 88 डिपो हैं जो 18 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है.
- कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) वित्त वर्ष 2020 में 460.87 करोड़ रुपये था जो अगले वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर 727.65 करोड़ रुपये हो गया.