scorecardresearch

Laxmi Organic IPO: आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए 180 करोड़, 15 मार्च को खुलेगा सब्सक्रिप्शन

Laxmi Organic IPO: मुंबई बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Laxmi Organic IPO: मुंबई बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

author-image
PTI
New Update
Laxmi Organic Industries raises Rs 180 cr from anchor investors ahead of IPO check lot size bid date and more details here

लक्ष्मी ऑर्गेनिक ने आईपीओ का लॉट साइज 115 शेयरों का तय किया है.

Laxmi Organic IPO: मुंबई बेस्ड ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 180 करोड़ रुपये जुटाए हैं. लक्ष्मी ऑर्गनेकिस् का आईपीओ अगले हफ्ते 15 मार्च 2021 से खुल रहा है और इसके लिए 17 मार्च तक बिड किया जा सकता है. कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक मर्चेंट बैंकर्स की राय से आईपीओ कमेटी ने 130 रुपये के भाव से से 15 एंकर निवेशकों को 1,38,46,153 शेयर आवंटित किए हैं.

लक्ष्मी आर्गेनिक का आईपीओ 15 मार्च से खुल रहा है और इसके तहत 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर्स इशू किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर येलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी. लक्ष्मी ऑर्गेनिक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-130 रु तय किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-भारतीय इन 16 देशों में बिना वीजा कर सकते हैं ट्रैवल, कई जगहों पर सिर्फ लेनी होगी ऑनलाइन मंजूरी

प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में जुटाए 200 करोड़

लक्ष्मी ऑर्गेनिक का प्राइमरी मार्केट से 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. वहीं, प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यानी अब इश्यू का साइज घटकर 600 ​करोड़ रुपये का रह गया है. प्री-आईपीओ राउंड में ग्रांथम, मायो एंड वैन ऑटरलू, व्हाइट ओक कैपिटल मैनेजमेंट और मालाबार इंवेस्टमेंट ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. बैंकर्स के अनुसार, इन निवेशकों को 129 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बेचे गए. इस भाव के आधार पर कंपनी की वैल्यूएशन 3400 करोड़ रुपये लगाई जा रही है.

कम से कम कितना निवेश

लक्ष्मी ऑर्गेनिक ने आईपीओ का लॉट साइज 115 शेयरों का तय किया है. अपर प्राइस बैंड 130 रुपये के लिहाज से इस आईपीओ में कम से कम निवेशकों को 14950 रुपये लगाना जरूरी है. इसके बाद 115 के गुणक में निवेश किया जा सकता है. एक्सिस कैपिटल और DAM कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

फंड का इस्तेमाल कर्ज घटाने में

लक्ष्मी ऑर्गेनिक द्वारा इस इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और फ्लोस्पेशलिटी केमिकल प्लांट तैयार करने के लिए किया जाएगा. साल 2012 में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 82 करोड़ रुपये में इस कंपनी की 10.05 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी थी. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स देश की सबसे बड़ी इथाइल एसिटेट उत्पादक है, जिसके पास बाजार की 30 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी दिक्टीन डेरिवेटिव्स बाजार की भी अग्रिम खिलाड़ी है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में काफी अधिक अच्छी विविधता है. कंपनी की पहुंच दुनिया के 30 देशों में है. इसमें चीन, नीदरलैंड्स, रूस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. इसके प्रमुख ग्राहकों में अलेम्बिक फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, हेटेरो लैब्स, लॉरस लैब्स, मैकलॉयड फार्मा, मायलैन लैब्स, यूनाइटेड फॉसफोरस जैसी दिग्गज मौजूद हैं.

इन Anchor Investors को शेयर आवंटित

कंपनी ने जिन एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किए हैं, उनमें नोमुरा इंडिया इक्विटी फंड, अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सॉक्स, कुबेर इंडिया (प्लूटूस), थेल्मे इंडिया मास्टर फंड, मालाबार इंडिया फंड, अशोक इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज फंड, इंडिया एकॉर्न फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और डीएसपी म्यूचुअल फंड शामिल हैं.

Ipo