scorecardresearch

Logistics for MSMEs: Flipkart का बड़ा ऐलान, दूसरे कारोबारी भी ले सकेंगे eKart के सप्लाई चेन की सर्विसेज

Logistics for MSMEs: ईकार्ट लॉजिस्टिक्स (eKart Logistics) की सेवाएं अब सभी कारोबारियों के लिए उपलब्ध होगी.

Logistics for MSMEs: ईकार्ट लॉजिस्टिक्स (eKart Logistics) की सेवाएं अब सभी कारोबारियों के लिए उपलब्ध होगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
leading e commerce company Flipkart extends supply chain after-sales services to other SMBs brands large businesses

ईकार्ट को दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने एक सेलर्स डब्ल्यूएस रिटेल सर्विसेज से करीब सात साल पहले वर्ष 2015 में खरीद लिया था. (Image- Reuters)

Logistics for MSMEs: ईकार्ट लॉजिस्टिक्स (eKart Logistics) की सेवाएं अब सभी कारोबारियों के लिए उपलब्ध होगी. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने सप्लाई चेन बिजनेस ईकार्ट लॉजिस्टिक्स की लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सर्विसेज को अन्य स्माल और मीडियम बिजनेसेज, ब्रांड्स और लार्ज बिजनेसेज के लिए खोल दिया है. कंपनी ने आज (28 अप्रैल) कहा कि ईकार्ट सामान उठाने, उनके डिस्ट्रीब्यूशन, घर-घर पहुंचाने, इंवेंटरी मैनेजमेंट समेत अन्य एंड-टू-एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट ऑफर करेगी. इसके अलावा फ्लिपकार्ट की सर्विसेज इकाई जीव्स (Jeeves) कारोबारियों की आफ्टर सेल्स नीड्स के लिए इंस्टॉलेशन, डेमो और रिपेयर सर्विसेज मुहैया कराएगी.

फ्लिपकार्ट के मुताबिक ईकार्ट के जरिए छोटे व मध्यम श्रेणी के कारोबारियों को अपनी लॉजिस्टिक्स जरूरतों के लिए बेहतर सहयोगी मिलेगा. ईकार्ट की कैश ऑन डिलीवरी (सीओडीः, क्यूआर आधारित पेमेंट, ओपन बॉक्स डिलीवरी, टेक-विजिट और री-इंवेंटरीजेशन सर्विसेज के जरिए ब्रांड, प्लेटफॉर्मों और छोटे व बड़े कारोबारियों को मदद मिलेगी. ईकार्ट के जरिए दो लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है और यह 'विविधता' कार्यक्रम के जरिए अपने सप्लाई चेन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करती है.

Advertisment

IPO GMP: ग्रे मार्केट में Campus का दिख रहा दम, शेयर 30% प्रीमियम पर; LIC की लिस्टिंग के कैसे हैं संकेत?

सात साल पहले eKart को खरीद लिया था Flipkart ने

ईकार्ट के पास फुलफिलमेंट सेंटर्स, मदर हब्स या सॉर्टेशन सेंटर्स और डिलीवरी हब्स का नेटवर्क है जो हर महीने करीब 10 करोड़ शिपमेंट डिलीवर करती है. इन सेंटर्स पर ऑटोमैटिक तरीके से पिन कोड के मुताबिक शिपमेंट को छांटा जाता है, उनकी पैकेजिंग भी ऑटोमैटिक तरीके से होती है और एड्रेस इंटेलीजेंस के जरिए सही ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है. ईकार्ट को दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने एक सेलर्स डब्ल्यूएस रिटेल सर्विसेज से करीब सात साल पहले वर्ष 2015 में खरीद लिया था.

5G Spectrum Auction: जून में हो सकती 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी, सरकार ने दिए संकेत, ट्राई का ये है मेगा प्लान

सप्लाई चेन में शामिल होंगी 25 हजार ईवी

सप्लाई चेन को लेकर फ्लिपकार्ट ने आज ईकार्ट की सुविधा अन्य कारोबारियों के लिए उपलब्ध करा दिया है. इससे पहले पिछले साल फरवरी 2021 में ई-कॉमर्स कंपनी ने वर्ष 2030 तक दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया की 25 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तैनाती का ऐलान किया था. इन सभी गाड़ियों को भारत में ही डिजाइन और एसेंबल किया जाएगा. कंपनी ने अपनी पहली और लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए खास गाड़ियों को लेकर हीरो इलेक्ट्रिक, महिंद्रा इलेक्ट्रिक और पियाजियो के साथ साझेदारी किया था.

Gold Demand in India: महंगाई ने घटाया गोल्ड का चार्म, मार्च तिमाही में 18% घटी डिमांड, क्या है वजह

एक दिन पहले सेलर्स के लिए खास पहल

बुधवार को फ्लिपकार्ट ने अधिक सेलर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बढ़ाने के लिए खास पहल पेश की. फ्लिपकार्ट ने पेमेंट साइकिल को 15 दिनों से घटाकर 7-10 दिन कर दिया है. इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी ने सेलर्स के लिए एक 10-मिनट ऑनबोर्डिंग सर्विस और एआई आधारित ऑटोमेटड सॉल्यूशन शुरू किया है जिससे किसी भी प्रोडक्ट की इमेज फ्लिपकार्ट के स्टैंडर्ड क्वालिटी के मुताबिक तैयार हो जाएगी और इससे लिस्टिंग व कैटेलॉग में आसानी होगी.

Msmes Ekart Flipkart