/financial-express-hindi/media/post_banners/QF9RF0BembgTGE08APTh.jpg)
BSE के 42% निवेशक 30 से 40 आयु वर्ग में आते हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यूजर हैं.
BSE Registered Users: प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) 148 दिनों की अवधि में अपने प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रजिस्टर्ड इन्वेस्टर अकाउंट जोड़े हैं. जिसके बाद BSE पर कुल अकाउंट यानी निवेशकों की संख्या 12 करोड़ हो गई है. स्टॉक एक्सचेंज ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. एक्सचेंज ने एक बयान में कहा है कि 18 जुलाई से 13 दिसंबर के बीच 1 करोड़ निवेशकों के खाते जोड़े गए हैं.
इसके पहले स्टॉक एक्सचेंज ने 10 करोड़ से 11 करोड़ अकाउंट जोड़ने में 124 दिन, 9 करोड़ से 10 करोड1 अकाउंट पहुंचाने में 91 दिन, 8 करोड़ से 9 करोड़ अकाउंट के लिए 85 दिन और 7 करोड़ से 8 करोड़ अकाउंट पहुंचाने में 107 दिन लिए थे.
42% यूजर्स 30-40 आयु वर्ग के
स्टॉक एक्सचेंज ने कहा BSE ने 13 दिसंबर, 2022 को यूनिक क्लाइंट कोड (UCC) के आधार पर 12 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स के मील के पत्थर को पार कर लिया है. 12 करोड़ यूजर्स में से 42 फीसदी 30 से 40 आयु वर्ग में आते हैं, करीब 23 फीसदी 20-30 आयु वर्ग में और 11 फीसदी 40-50 आयु वर्ग में आते हैं.
सबसे ज्यादा निवेशक महाराष्ट्र, गुजरात से
राज्यों के मामले में, महाराष्ट्र कुल 12 करोड़ यूजर्स में से 20 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ निवेशकों के मामले में सबसे आगे है. इसके बाद गुजरात 10 फीसदी, उत्तर प्रदेश 9 फीसदी और राजस्थान व तमिलनाडु 6-6 फीसदी का नंबर आता है. हालांकि एक्सचेंज ने यह साफ नहीं किया कि इनमें से कितने खाते एक्टिव हैं या केवल म्यूचुअल फंड निवेश के लिए हैं. क्योंकि अधिकांश ट्रेडिंग वॉल्यूम राइवल एक्सचेंज NSE पर है.
दुनिया का सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज
BSE (पूर्व में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की स्थापना 1875 में हुई थी और यह 6 माइक्रोसेकंड की गति के साथ दुनिया का सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज है. एक्सचेंज के पास एक ब्रॉडर शेयरहोल्डर बेस है, जिसमें रणनीतिक भागीदार के रूप में प्रमुख ग्लोबल एक्सचेंज Deutsche Bourse शामिल है. यह इक्विटी, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स, म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक लेंडिंग और बॉरोइंग में ट्रेडिंग प्रदान करता है.