/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/24/KtMPoWILODVbZYg5AmK4.jpg)
Leela Hotels : लीला होटल्स आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 10 फीसदी हिस्सा 87 फीसदी ही भर पाया है. (Image: Canva)
Leela Hotels IPO Share Allotment Today, Latest GMP : भारत के लग्जरी होटल सेक्टर में बड़ा नाम लीला होटल्स (Schloss Bangalore) के आईपीओ को ओवरआल निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ कुल 4.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ का साइज 3,500 करोड़ रुपये था, जबकि इसे 9,079 करोड़ रुपये की बोली मिली है. फिलहाल आज आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट होना है. वहीं 2 जून को इसकी लिस्टिंग होनी है.
सब्सक्रिप्शन : कौन सा हिस्सा कितना भरा
आईपीओ में क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 7.82 गुना भरा है. इससे साफ है कि बड़े निवेशकों को कंपनी का बिजनेस मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल पसंद आया है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 1.08 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 10 फीसदी हिस्सा 87 फीसदी ही भर पाया है. ऐसे में जिन रिटेल निवेशकों ने बिड किया है, उन्हें शेयर मिलने की पूरी साभावना है.
Latest GMP : 1%
लीला होटल्स को लेकर ग्रे मार्केट में कुछ खास क्रेज नहीं है. कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यह अपर प्राइस बैंड 435 रुपये के लिहाज से 1% प्रीमियम है.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
KFintech इस इश्यू की रजिस्ट्रार है. इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Leela Hotels टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Leela Hotels डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक : NSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको NSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Leela Hotels डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
कंपनी का आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस बीपी वेल्थ के अनुसार 31 मार्च 2025 तक, कंपनी 13 लग्जरी होटल का संचालन कर रही है, जिनमें कुल 3,553 कमरे हैं. यह भारत में लग्जरी होटल चेन के सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक है. आगे, कंपनी 2028 तक सात नए होटलों के साथ विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें लगभग 678 नए कमरे जोड़े जाएंगे. साथ ही, कंपनी वाइल्ड लाइफ, आध्यात्मिक पर्यटन और हेरिटेज टूर जैसे नए सेक्टर में प्रवेश करेगी.
बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, Schloss Bangalore भारत के लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक आकर्षक ग्रोथ नैरेटिव ऑफर करता है, जैसे यूनिक एसेट-लाइट मैनेजमेंट मॉडल और मजबूत ब्रांड इक्विटी. लेकिन यह आईपीओ मौजूदा फंडामेंटल की बजाय एक बदलाव और ब्रांड-आधारित ग्रोथ स्टोरी पर आधारित दांव है.
(Disclaimer: आईपीओ पर विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)