scorecardresearch

'सस्ता' शेयर बड़ा कमाल; टूटते बाजार में वेल्थ क्रिएटर बना Lemon Tree, आगे भी मिल सकता है 34% रिटर्न

होटल बिजनेस में रिवाइवल को देखते हुए Lemon Tree पर ब्रोकरेज हाउस ने भरोसा जताया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रिवाइवल का फायदा मिलेगा.

होटल बिजनेस में रिवाइवल को देखते हुए Lemon Tree पर ब्रोकरेज हाउस ने भरोसा जताया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रिवाइवल का फायदा मिलेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
'सस्ता' शेयर बड़ा कमाल; टूटते बाजार में वेल्थ क्रिएटर बना Lemon Tree, आगे भी मिल सकता है 34% रिटर्न

शेयर बाजार में उठापठक के बीच भी कुछ शेयर निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुए हैं. (File)

Lemon Tree Hotels: शेयर बाजार में भले ही बीते 1 साल में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान कुछ शेयर निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुए हैं. इन्हीं में एक होटल इंडस्ट्री से जुड़ा शेयर Lemon Tree Hotels है. इस शेयर ने 1 साल में 53 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस साल भी शेयर में 36 फीसदी से ज्यादा आ चुकी है. होटल बिजनेस में रिवाइवल को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल इसे लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज ने आगे भी शेयर में हाई रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है और कहा है कि इंडियन हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रिवाइवल का फायदा लेने के लिए कंपनी मजबूत पोजिशन में है.

कठिन दौर में भी निवेशकों को कराई कमाई

Lemon Tree Hotels ने कठिन दौर में भी निवेशकों की कमाई कराई है. 1 साल के दौरान शेयर का भाव 43 रुपये से बढ़कर 66 रुपये पर पहुंच गया है. यानी जब बाजार अूट रहा था, तबभी इसमें पैसे लगाने वालों को करीब 53 फीसदी रिटर्न मिला. शेयर के लिए 1 साल का हाई 71 रुपये है, जो इसी साल जून में दिखा था. वहीं 1 साल का लो 36 रुपये है.

Advertisment

आगे भी 34 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Lemon Tree Hotels में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 86 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि करंट प्राइस 66 रुपये है. इस लिहाज से इसमें आगे 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोविड 19 के बाद होटल सेक्टर में रिवाइवल देखने को मिल रहा है. होटल सेक्टर से जुड़ी एक्टिविटीज बढ़ रही हैं. इस रिवाइवल का फायदा लेने के लिए कंपनी मजबूत पोजिशन में है. मिड प्राइस होटल सेग्मेंट में कंपनी की प्रेजेंस इसे मजबूत बनाती है. कंपनी ने होटल रूम की संख्सा बढ़ाई है. बुकिंग रेट बेहतर हुआ है.

बिजनेस ट्रैवल में पिकअप

ब्रोकरेज के अनुसार बिजनेस ट्रैवल में पिकअप देखने को मिल रहा है. Lemon Tree Hotels के 86 फीसदी बिजनेस डेस्टिनेशन पर मौजूद हैं. कोविड 19 के बाद होटल रूम आक्यूपेंसी रेट 71.5 फीसदी है. कंपनी के पास कुल 4300 होटल रूम हैं, जिनमें अभी औसतन 3100 कमरे आक्यूपाइड हो रहे हैं. बिजनेस ट्रैवल के साथ इंटरनेशनल ट्रैवल में भी सुधार का फायदा कंपनी को मिल रहा है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24E के दौरान Lemon Tree Hotels का रेवेन्यू और EBITDA CAGR 51 फीसदी और 84 फीसदी रह सकता है. वहीं RoE भी FY24 में सुधरकर 9.3 फीसदी रहनक का अनुमान है. हालांकि अगर आगे फिर कोविड की कोई लहर आती है और कैपेक्स में लेट होता है तो ये दोनों रिस्क फैक्टर हो सकते हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hospitality Retail Investors Stock Market Investment Investment Portfolio