scorecardresearch

Upcoming IPO : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लाएगी आईपीओ, 15,000 करोड़ होगा साइज, पैरेंट कंपनी बेचेगी 15% स्‍टेक

Upcoming IPO News : दक्षिण कोरियाई चैबोल एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को 15,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है.

Upcoming IPO News : दक्षिण कोरियाई चैबोल एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को 15,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Prostarm Info Systems IPO, IPO Updates, IPO Alert, should you subscribe prostarm info systems ipo, prostarm info systems ipo gmp

LG Electronics India IPO : आईपीओ के तहत मूल कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी, जो 15 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. (Freepik)

LG Electronics India IPO : दक्षिण कोरियाई चैबोल एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को 15,000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है. न्‍यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. पिछले साल अक्टूबर में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग के बाद यह भारतीय शेयर बाजार में उतरने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी. दिसंबर में, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए थे. 

15,000 करोड़ रुपये हो सकता है साइज 

आईपीओ के तहत मूल कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी, जो 15 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. मामले से अवगत लोगों ने बताया कि अब कंपनी को सेबी से अपना सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने कुल पेशकश के आकार का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि अनुमानित आईपीओ आकार 15,000 करोड़ रुपये का है. चूंकि सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को कोई आईपीओ इनकम हासिल नहीं होगी. जुटाया गया फंड दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगी. 

LG Electronics India : कंपनी के बारे में 

Advertisment

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज सेगमेंट में एक जाना-माना नाम है. वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर से लेकर पैनल टीवी और एयर कंडीशनर तक, इस ब्रांड का मार्केट शेयर काफी अच्छा है, खास तौर पर ऑफलाइन रिटेल में. कंपनी बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) और बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) दोनों मार्केट में सर्विसेज देती है. इस आईपीओ को दुनिया भर के प्रमुख इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकों का समर्थन है. मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

14 फरवरी के बाद से IPO मार्केट में सूखा

इस साल फरवरी महीने में 14 तारीख को क्‍वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्‍यूपमेंट का आईपीओ लॉन्‍च हुआ था और इसकी लिस्टिंग 24 फरवरी को हुई थी. 14 फरवरी के बाद से अबतक कोई नया मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्‍च नहीं हुआ है. वहीं आगे किस दिन कोई नया आईपीओ खुलेगा, इसे लेकर भी कोई जानकारी नहीं आ रही है. कुछ मेनबोर्ड आईपीओ लाइन में हैं जरूर, लेकिन उनके लॉन्‍च को लेकर कोई डेट नहीं आई है. आईपीओ मार्केट में इस बीच कुछ एसएमई आईपीओ को लेकर ही थोड़ी बहुत हलचल है. असल में शेयर बाजार में लंबे समय से चल रही बिकवाली ने आईपीओ मार्केट में एक तरह से सूखा ला दिया है.

ipo market return IPO Market Ipo