scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे LIC, अडानी ग्रुप स्‍टॉक, Zomato, MTAR समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे LIC, अडानी ग्रुप स्‍टॉक, Zomato, MTAR समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट LIC, Adani Total Gas, Adani Group Stocks, Zomato, Aurobindo Pharma, HAL, MTAR Tech, ITC, M$M, Pfizer, United Breweries, Voltas, ABB India, PB Fintech, Abbott India, Alkem Lab, Ashoka Buildcon, BEML, BHEL, Dilip Buildcon, Delhivery, EIH, Glenmark Pharma, JK Lakshmi Cement, Lemon Tree Hotels, NALCO, Oil India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Mahindra and Mahindra

आज यानी 10 फरवरी को Mahindra and Mahindra अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा ABB India, PB Fintech, Abbott India, Ashoka Buildcon, Astrazeneca Pharma, BEML, BHEL, Dilip Buildcon, Delhivery, EIH, Glenmark Pharmaceuticals, JK Lakshmi Cement, KFin Technologies, Lemon Tree Hotels, Metropolis Healthcare, NALCO, Oil India के भी नतीजे आज आएंगे.

LIC

Advertisment

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 40 गुना बढ़कर 8,349 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 211 करोड़ रुपये था. हालांकि प्रॉफिट बढ़ने के बावजूद LIC ने डिविडेंड का एलान नहीं किया. नेट प्रीमियम इनकम तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 98,052 करोड़ रुपये था.

Adani Total Gas

Adani Total Gas का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 150.2 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की सामान तिमाही में कंपनी को 127.60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 1,185.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है और यह सालाना बेसिस पर 27 फीसदी बढ़ा है. तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA करीब 13 फीसदी बढ़कर 229.9 करोड़ रुपये हो गया है. EBIT मार्जिन 21.8 फीसदी घटकर 19.4 फीसदी पर आ गया.

अडानी ग्रुप शेयर

फाइनेंशियल इंडेक्‍स प्रदान करने वाली एमएससीआई ने कहा कि वह अडानी ग्रुप की कंपनियों की कुछ सिक्‍योरिटीज को ‘फ्री फ्लोट’ का दर्जा देने की समीक्षा कर रही है. एमएससीआई (मोर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल) के अनुसार ‘फ्री फ्लोट’ का मतलब है बाजार में सभी हिस्सेदारों के पास उपलब्ध शेयर के रेश्‍यो में कितने शेयर बाजार में ग्‍लोबल निवेशकों की खरीद के लिये उपलब्ध हैं. वहीं दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक इनवेस्टर नॉर्वे वेल्थ फंड ने बताया है कि उसने अडानी ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में अपना सारा इक्विटी निवेश बेच डाला है और अब इस ग्रुप में उसका कोई एक्सपोजर बाकी नहीं बचा है.

Zomato

फूड डिलीवरी ऐप बेस्‍ड कंपनी Zomato का घाटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 5 गुना बढ़ गया है. कंपनी का घाटा 343 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल समान तिमाही में Zomato को 66 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. हालांकि रेवेन्यू सालाना आधार पर 1112 करोड़ रुपये से 75 फीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये हो गया. पिछले दो कारोबारी सेशन में शेयर 13 फीसदी चढ़ा है.

Stocks In Focus