scorecardresearch

Stocks in News: आज LIC, Adani Ports, Titan, NTPC सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Retail Direct Scheme Mobile App Soon

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 मार्च 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: आज यानी 27 मार्च 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, Adani Ports, Titan Company, NTPC, Mankind Pharma, Spice Jet, Federal Bank, Aster DM Healthcare, Cipla, Shyam Metalics and Energy, Central Depository Services (India), IIFL Finance, Prism Johnson, Adani Power, PC Jeweller जैसे शेयर शामिल हैं.

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को 2 वित्त वर्ष के लिए जीएसटी के कम भुगतान को लेकर टैक्‍स अधिकारियों से लगभग 178 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. एलआईसी ने कहा कि कंपनी को अतिरिक्त आयुक्त, जमशेदपुर (केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) से ब्याज और जुर्माने के लिए आदेश प्राप्त हुआ है. इसमें कहा गया है कि नोटिस ‘रिवर्स चार्ज’ व्यवस्था पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के समय से पहले लाभ के लिए है. कुल 161,62,33,898 रुपये की जीएसटी मांग, उस पर ब्याज और 16,16,23,390 रुपये का जुर्माना नोटिस वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए है. 

Adani Ports

Advertisment

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने शापूरजी पालोनजी ग्रुप और उड़ीसा स्टीवडोर्स से ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट्स में 95 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की. यह अधिग्रहण 3,350 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है. गोपालपुर पोर्ट्स में, शापूरजी पालोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) की कंपनी एसपी पोर्ट मेंटेनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 56 फीसदी हिस्सेदारी है और उड़ीसा स्टीवडोर्स (ओएसएल) की 44 फीसदी हिस्सेदारी है. गोपालपुर बंदरगाह ओडिशा के गंजाम जिले में स्थित दो करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला बंदरगाह है. 

Titan Company

टाइटन कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी टीसीएल वॉचेज स्विट्जरलैंड एजी (जिसे पहले फेवरे लेउबा एजी, (फ्लैग) के नाम से जाना जाता था) का लिक्विडेशन पूरा कर लिया है. इसके साथ, टीसीएल वॉचेज स्विट्जरलैंड एजी 21 मार्च 2024 से कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नहीं रह गई है. 

NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,650 करोड़ रुपये) का विदेशी मुद्रा लोन लेने के लिए एक जापानी एजेंसी से करार किया है. बयान में कहा गया है कि सरकार का नीति आधारित वित्तीय संस्थान जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) इस राशि का 60 फीसदी उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा एक अन्य वाणिज्यिक बैंक जेबीआईसी की गारंटी के तहत शेष राशि उपलब्ध कराएगा. 

Mankind Pharma

क्रिसकैपिटल ने मंगलवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी 2469 करोड़ रुपये में बेच दी. मॉरीशस की निजी इक्विटी कंपनी क्रिसकैपिटल की सहयोगी बीज लिमिटेड ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मैनकाइंड फार्मा के शेयर दो किस्तों में बेचे. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीज लिमिटेड ने 1.16 करोड़ से ज्यादा शेयर बेच दिए, जो मैनकाइंड फार्मा में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों की बिक्री 2,120.31 रुपये से 2,124.71 रुपये के भाव पर की गई. 

Spice Jet

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने 9.01 करोड़ डॉलर (755 करोड़ रुपये) की देनदारी के निपटान के लिए एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के साथ समझौता किया है. एयरलाइन ने 2011 में 15 विमानों की खरीद के लिए कर्ज लिया था. यह बकाया उसी से जुड़ा है.

Federal Bank

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने मलप्पुरम जिले के तनूर में राज्य की अपनी 600वीं शाखा खोली है. बैंक की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तनूर ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष के. सलामथ ने हाल ही में नई शाखा का उद्घाटन किया. फेडरल बैंक की कार्यकारी निदेशक शालिनी वारियर ने इस मौके पर कहा कि प्रबंधन को केरल में 600 शाखाओं की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की खुशी है.

stocks to watch Stock in News Stocks In Focus