/financial-express-hindi/media/post_banners/GD5c12VJsttQ7P7PXKEr.jpg)
लार्जकैप, मिडकैप और स्माल कैप में शामिल होने वाले स्टॉक्स का प्रदर्शन पहले दिन मिला-जुला रहा. (Image- Pixabay)
भारतीय म्यूचुअल फंड सेक्टर की नियामक एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) हर छह महीने पर घरेलू मार्केट में लिस्टेड शेयरों की कैटेगरी तय करती है. इसमें शेयरों को लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप में रखा जाता है. इसी कड़ी में एएमएफआई ने हाल ही में लिस्टेड एलआईसी (LIC) और अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) को लार्जकैप में शामिल कर लिया है. लार्ज कैप में आने के बाद आज इन दोनों के शेयर कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत हुए हैं.
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि लार्ज कैप में आने के बाद शेयर मजबूत ही हो क्योंकि चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस और एचएएल लार्जकैप में शामिल होने के बाद भी आज कमजोर हुए हैं. हालांकि एक्टिव इक्विटी फंड मैनेजर्स एएमएफआई की स्टॉक्स कैटेगरी के हिसाब से अपना पोर्टफोलियो तैयार करते हैं. यहां नीचे नई कैटेगरी में शामिल स्टॉक्स के पहले दिन के प्रदर्शन के बारे में डिटेल्स दी जा रही है.
लार्ज कैप की कैटेगरी में शामिल नए स्टॉक्स
लार्ज कैप की नई सूची में मार्केट कैप का कट ऑफ 47.5 हजार करोड़ रुपये है. म्यूचु्अल फंड इंडस्ट्री नियामक ने मिड कैप कैटेगरी से अडाणी विल्मर, एलआईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचएएल और बंधन बैंक समेत कुछ शेयरों को लार्ज कैप में रखा है.
शेयर | आज एनएसई पर बंद भाव (बदलाव) |
एलआईसी अडाणी पॉवर | 701.10 रुपये (1.27%) 263.00 रुपये (0.50%) |
अडाणी विल्मर | 583.00 रुपये (0.41%) |
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस | 644.00 रुपये (- 1.35%) |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 98.70 रुपये (0.25%) |
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) | 1,759.95 रुपये (- 0.92%) |
बंधन बैंक | 272.60 रुपये (0.68%) |
मिडकैप में आए ये शेयर
एएमएफआई ने आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी एएमसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, सेल, जायडस लाइफसाइंसेज, जुबिलेंट फूडवर्क्स और पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार) को लार्ज कैप कैटेगरी से डाउनग्रेड कर मिड कैप में डाल दिया है तो वेदांत फैशंस और डेल्हीवरी सीधे मिडकैप में शामिल हुए हैं. इसके अलावा मदरसन सुमी वायरिंग अपनी पैरेंट कंपनी मदरसन सुमी सिस्टम्स से डीमर्ज हुई है. वहीं टाटा टेली महाराष्ट्र, केपीआर मिल, टानला प्लेटफॉर्म्स, पूनावाला फिनकॉर्प, एसकेएफ इंडिया और चंबल फर्टिलाइजर्स स्माल कैप से मिडकैप में आए हैं. इसमें शामिल होने का कट ऑफ 16.4 हजार करोड़ रुपये है.
शेयर | आज एनएसई पर बंद भाव (बदलाव) |
आईडीबीआई बैंक | 30.70 रुपये(- 0.32%) |
एचडीएफसी एएमसी | 1,860.00 रुपये (-0.55%) |
गोदरेज प्रॉपर्टीज | 1,233.55 रुपये (- 0.24%) |
सेल | 69.50 रुपये (0.72%) |
जायडस लाइफसाइंसेज | 360.10 रुपये (-0.18%) |
जुबिलेंट फूडवर्क्स | 553.75 रुपये (0.99%) |
पीबी फिनटेक (पॉलिसीबाजार) | 584.00 रुपये -(0.12%) |
वेदांत फैशंस | 1,017.00 रुपये (2.45%) |
डेल्हीवरी | 509.95 रुपये (0.79%) |
मदरसन सुमी वायरिंग | 75.45 रुपये 1.82%) |
टाटा टेली महाराष्ट्र | 118.45 रुपये (- 0.92%) |
केपीआर मिल | 508.30 रुपये (0.65%) |
टानला प्लेटफॉर्म्स | 1,001.05 रुपये (0.32%) |
पूनावाला फिनकॉर्प | 227.30 रुपये (- 1.00%) |
एसकेएफ इंडिया | 3,800.00 रुपये(2.39%) |
चंबल फर्टिलाइजर्स | 278.90 रुपये (1.40%) |
ये शेयर आए स्मालकैप में
नुवोको विस्तास, आदित्य बिरला एएमसी, यूको बैंक, नाटको फार्मा, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, हैप्पिएस्ट माइंड्स, अजंता फार्मा और सनोफी इंडिया को मिडकैप से हटाकर स्माल कैप में डाल दिया गया है. वहीं एजीएस ट्रांजैक्ट टेक, उमा एक्सपोर्ट्स, वेरांदा लर्निंग, हरिओम पाइप्स, कैंपस एक्टिववियर, रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवायजरी सर्विसेज, वीनस पाइप्स, पारादीप फॉस्फेट्स और एथोस को स्मालकैप कैटेगरी में शामिल किया गया है.
शेयर | आज एनएसई पर बंद भाव (बदलाव) |
नुवोको विस्तास | 300.00 रुपये (0.50%) |
आदित्य बिरला एएमसी | 407.20 रुपये (- 0.098%) |
यूको बैंक | 11.15 रुपये (0.00%) |
नाटको फार्मा | 642.70 रुपये (- 0.77%) |
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स | 1,101.95 रुपये (0.11%) |
इंडियामार्ट इंटरमेश | 3,709.00 रुपये (- 1.50%) |
हैप्पिएस्ट माइंड्स | 823.90 रुपये (- 0.25%) |
अजंता फार्मा | 1,218.00 रुपये (- 1.46%) |
सनोफी इंडिया | 6,433.10 रुपये (0.66%) |
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक | 70.40 रुपये (- 0.78%) |
उमा एक्सपोर्ट्स | 51.15 रुपये (- 0.58%) |
वेरांदा लर्निंग | 231.15 रुपये (- 1.74%) |
हरिओम पाइप्स | 197.95 रुपये (1.85%) |
कैंपस एक्टिववियर | 350.00 रुपये (1.54%) |
रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर | 461.10 रुपये (- 2.13%) |
प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवायजरी सर्विसेज | 485.00 रुपये (- 2.83%) |
वीनस पाइप्स | 339.65 रुपये (- 0.25%) |
पारादीप फॉस्फेट्स | 41.05 रुपये(0.37%) |
एथोस | 780.00 रुपये (- 0.72%) |