scorecardresearch

Stocks in News: आज LIC, Airtel, Suzlon, Ashok Leyland समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch Today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stocks-in-focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, Airtel, Suzlon, Ashok Leyland, Bandhan Bank, GMR Airports Infrastructure, Bata India, MOIL, Suven Pharmaceuticals, 360 ONE WAM, Tata Motors, KPI Green, Infosys, Hindustan Unilever, Madras Fertilizers जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

LIC

सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को 10 साल के भीतर 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) हासिल करने की छूट दी है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी मई 2022 में लिस्‍ट हुई थी. सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से एलआईसी में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. कंपनी में फिलहाल सरकार की 96.5 फीसदी की हिस्सेदारी है. 

Airtel

Advertisment

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दो करोड़ स्मार्ट मीटर को ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) से जोड़ने के लिए इंटेलिस्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इस परियोजना का क्रियान्वयन अगले 10 साल में पूरा होने का अनुमान है. एयरटेल ने बयान में कहा कि यह क्लाउड और एनालिटिक्स के साथ-साथ हेड एंड सिस्टम जैसे स्मार्ट मीटरिंग अनुप्रयोगों में एयरटेल के प्रवेश का प्रतीक है. 

Suzlon

नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को केपी ग्रुप से गुजरात में 193.2 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है. सुजलॉन ग्रुप ने एक बयान में कहा कि केपी ग्रुप के लिए 193.2 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना विकासित करने का नया ऑर्डर गुजरात में नवीकरणीय ऊर्जा योगदान बढ़ाने के लिए पवन-सौर हाइब्रिड और एसटीयू (राज्य पारेषण उपयोगिता) टैरिफ-आधारित परियोजना का हिस्सा होगा. 

Ashok Leyland

प्रमुख वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड को तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) से 552 बस की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि ‘अल्ट्रा लो एंट्री’ (यूएलई) बसों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग में लिया जाएगा. अशोक लेलैंड टीएमएसटीसी को लंबे समय से बस की आपूर्ति करती आ रही है. वह निगम को अबतक लगभग 18,477 बस की आपूर्ति कर चुकी है.

GMR Airports Infrastructure

जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक जीएमआर एयरपोर्ट्स ने आंध्र प्रदेश के भोगापुरम में आगामी हवाई अड्डे में 675 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राष्ट्रीय निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया. गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में निवेश के बाद जीएमआर हवाई अड्डे में यह एनआईआईएफ का दूसरा निवेश है.

MOIL

राज्य के स्वामित्व वाली मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी MOIL ने घोषणा की कि 20 दिसंबर तक उत्पादन CY2023 में 16 लाख टन को पार कर जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह आंकड़ा 2019 के पिछले उच्चतम स्तर से 26 फीसदी अधिक है.

stocks in news Airtel Ashok Leyland Lic Stocks In Focus